Hindi

मुकेश अंबानी से लेकर रतन टाटा तक, जानें कौन हैं अरबपतियों के राइट हैंड

Hindi

मुकेश अंबानी के राइट हैंड कौन

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्सियत हैं। उनका राइट हैंड मनोज मोदी को माना जाता है। मनोज मोदी मुकेश अंबानी के बैचमेट हैं। वे सभी फैसलों में अंबानी को सलाह देते हैं

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं मनोज मोदी

मनोज मोदी रिलायंस रिटेल लिमिटेड, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। मुकेश अंबानी ने उन्हें मुंबई में 22 मंजिला घर गिफ्ट किया है। जिसकी कीमत 1,500 करोड़ रु. है।

Image credits: social media
Hindi

ईशा अंबानी की राइट हैंड कौन हैं

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की राइट हैंड मनोज मोदी की बेटी भक्ति मोदी हैं, जो रिलायंस रिटेल में प्रमुख एक्जीक्यूटिव हैं। कंपनी को 8.4 लाख करोड़ तक पहुंचने में मदद की है।

Image credits: our own
Hindi

भक्ति मोदी कौन हैं

भक्ति मोदी उस टीम का हिस्सा हैं जो रिलायंस रिटेल को ऊंचाईयों पर ले जा रहा है। वह रिलायंस ब्रांड्स की डायरेक्टर और ब्यूटी प्रोडक्ट टीरा की को-फाउंडर हैं। कई पदों पर काम कर चुकी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

रतन टाटा के राइट हैंड कौन हैं

रतन टाटा के राइट हैंड 30 साल के शांतनु नायडू बताए जाते हैं, जो रतन टाटा के पीए और कंपनी के जीएम हैं। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह रतन नवल टाटा के दफ्तर में जीएम हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शांतनु नायडू कौन हैं

शांतनु नायडू ने 2018 में रतन टाटा के लिए काम करना शुरू किया था। तब वह अपने एनजीओ के जरिए आवारा कुत्तों की देखभाल करते थे। जब रतन टाटा का ध्यान उनपर पड़ा तो उनसे इंप्रेस हो गए।

Image credits: Getty
Hindi

वॉरेन बफेट के राइट हैंड

दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों में एक वॉरेन बफेट के राइड हैं चार्ली मुंगर थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया। दोनों साथ मिलकर बर्कशायर हैथवे को ऊंचाईयों तक लेकर आए थे।

Image credits: Getty
Hindi

चार्ली मुंगर कौन थे

चार्ली मुंगर टॉप निवेशकों में आते थे। बर्कशायर में उनका स्थान प्रुख था। वॉरेन बफेट को यहां तक पहुंचाने में उनका अहम रोल रहा है। उनके निधन के बाद बफेट और बर्कशायर में खालीपन आया है।

Image Credits: Getty