Business News

Starbucks: इजराइल का सपोर्ट कर खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी! इतना घाटा

Image credits: Pexels

स्टारबक्स को बड़ा नुकसान

इजरायल-हमास के बीच चल रहे जंग के बीच मुस्लिम देशों के बहिष्कार और विरोध के चलते Starbucks को करीब 11 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, जो उसकी वैल्यू का 9.4 फीसदी है।

Image credits: Pexels

Starbucks के शेयरों में गिरावट

16 नवंबर को रेड कप डे प्रमोशन के बाद से 19 दिनों के भीतर ही स्टारबक्स के शेयरों में 8.96 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, जो करीब 11 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

Image credits: Pexels

स्टारबक्स को नुकसान क्यों

स्टारबक्स के इस नुकसान के पीछे इजरायल-हमास की जंग बताई जा रही है। इस युद्ध के शुरू होने के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग इस ग्लोबल कंपनी के प्रोडक्ट न खरीदने की अपील कर रहे हैं।

Image credits: Pexels

स्‍टारबक्‍स को बॉयकाट क्यों

दरअसल, स्‍टारबक्‍स ने इजरायल के सपोर्ट में एक पोस्‍ट शेयर किया था, जिसका काफई विरोध हुआ और अब मुस्लिम देश स्‍टारबक्‍स का बॉयकाट कर रहे हैं। इससे दुनियाभर में कंपनी को नुकसान हुआ है

Image credits: Pexels

स्टारबक्स का अब तक का सबसे बड़ा लॉस

Starbucks के शेयरों में लगातार 12 स्टॉक मार्केट सेशन में गिरावट हुई है। 1992 में कंपनी के आने के बाद से ये सबसे बड़ा नुकसान है। आगे और भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Image credits: Pexels

वर्कर संगठन पर स्टारबक्स का मुकदमा

स्टारबक्स ने अपने वर्कर्स के संगठन पर मुकदमा भी किया है। स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड संगठन को स्टारबक्स सोशल मीडिया पर कथित फिलिस्तीनी समर्थन के चलते अदालत में चुनौती दी थी।

Image credits: Pexels

स्टारबक्स का रिएक्शन

मुकदमे पर स्टारबक्स का कहना है कि वर्कर्स यूनाइटेड ने इजरायल-गाजा सीमा के हिस्से को तोड़ने वाले बुलडोजर की फोटो के साथ पोस्ट किया,जो हमास का समर्थन है. इस विचार से कंपनी असहमत है।

Image credits: Pexels

स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड का क्या कहना है

स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड कंपनी कम कम पैसे देकर काम कराने का आरोप लगाया है।मिस्र में स्टारबक्स के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। मध्य-पूर्व के देशों में विरोध से कर्मचारी काम छोड़ रहे

Image credits: Pexels