Business News

क्या है Cash For Query केस, जिसमें चली गई इस सांसद की सदस्यता

Image credits: Social media

TMC सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म

कैश-फॉर-क्वेरी केस में घिरीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म हो चुकी है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद महुआ मोइत्रा को निष्कासित कर दिया गया।

Image credits: Social media

पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप हुए साबित

महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगे थे, जिसे एथिक्स कमेटी ने सही पाया। महुआ पर आरोप था कि उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सरकार से सवाल किए।

Image credits: Social media

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने लिखी थी स्पीकर को चिट्ठी

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर को पत्र लिखते हुए कहा था कि महुआ मोइत्रा ने दर्शन हीरानंदानी और उनकी कंपनी के बिजनेस इंट्रेस्ट की खातिर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे।

Image credits: Social media

देहाद्राई ने भ्रष्टाचार के आरोप में दर्ज कराया था केस

इस केस में सबसे पहले 14 अक्टूबर को जय अनंत देहाद्राई ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में महुआ के खिलाफ CBI में केस दर्ज कराया।

Image credits: Social media

लोकसभा स्पीकर ने एथिक्स कमेटी को सौंपी थी शिकायत

इसके बाद BJP सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से महुआ को सस्पेंड करने के लिए चिट्ठी लिखी। स्पीकर ने एथिक्स कमेटी को शिकायत सौंपी।

Image credits: Social media

महुआ ने हीरानंदानी को दिया था अपना सांसद वाला ID

वहीं, बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने शपथ पत्र में साफ कहा कि महुआ ने उन्हें अपना सांसद वाला लॉगिन ID दिया था। इस पर महुआ ने कहा कि दर्शन से जबर्दस्ती एफिडेविट में ये लिखवाया गया है।

Image credits: Social media

दुबई से 47 बार लॉगिन हुआ महुआ का सांसद ID

महुआ का सांसद ID दुबई से 47 बार लॉगिन हुआ। यूके, अमेरिका और नेपाल से भी इसमें सवाल अपलोड किए गए। जबकि किसी भी सांसद को अपना पार्लियामेंट्री लॉगिन आईडी शेयर करना मना होता है।

Image credits: Social media

महुआ ने हीरानंदानी से गिफ्ट के बदले दिया सांसद ID

बता दें कि महुआ मोइत्रा ने खुद ये बात कबूली है कि उन्होंने दर्शन हीरानंदानी से गिफ्ट्स लिए थे। साथ ही उन्हें अपना पार्लियामेंट्री लॉगिन-पासवर्ड दिया था।

Image credits: Social media