Business News

बैंकर से सांसद बनी महुआ मोइत्रा ने शादी की है या नहीं?

Image credits: our own

महुआ मोइत्रा क्यों चर्चा में

बैंकर से सांसद बनीं महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता आचार संहिता तोड़ने के लिए चली गई है। टीएमसी सांसद मोइत्रा का कहना है कि वह इस फैसले के खिलाफ अदालत में अपील करेंगी।

Image credits: Instagram

महुआ मोइत्रा का एजुकेशन

47 साल की महुआ मोइत्रा कोलकाता में पैदा हुईं। कालेज पूरा करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका गईं और वहां से आगे की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान पॉलिटिक्स में दिलचस्पी थी।

Image credits: Instagram

महुआ मोइत्रा कौन सा जॉब करती थीं

पढ़ाई पूरी होने के बाद महुआ मोइत्रा ने जेपी मोर्गन में जॉब शुरू कर दी। अच्छा काम करने पर प्रमोशन मिला और बाद में लंदन में कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट बनाई गईं। यानी वह एक बैंकर थीं।

Image credits: Instagram

महुआ मोइत्रा की शादी हुई है या नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महुआ ने लंदन प्रवास के समय डेनमार्क के लार्स ब्रोरसोन से शादी की लेकिन रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और तलाक ले लिया। उन्हें पेंटिंग्स का काफी शौक है।

Image credits: Instagram

जॉब छोड़ पॉलिटिक्स में एंट्री

साल 2008 में महुआ मोइत्रा ने नौकरी छोड़ दी। भारत आकर राहुल गांधी से मिलीं। बंगाल में यूथ कांग्रेस में काम करने का मौका मिला और जल्द ही प्रमुख नेताओं में आ गईं।

Image credits: Instagram

महुआ मोइत्रा ने कांग्रेस क्यों छोड़ा

राहुल गांधी महुआ मोइत्रा को काफी करीब से जानते थे, उन पर विश्वास करते थे। बंगाल में महुआ मोइत्रा ने काफी काम किया लेकिन जब कांग्रेस ने लेफ्ट से गठजोड़ किया तो टीएमसी में आ गईं।

Image credits: Instagram

टीएमसी में महुआ मोइत्रा का दबदबा

तृणमूल में भी महुआ मोइत्रा का दबदबा रहा। पार्टी की महासचिव बनीं। ममता बनर्जी का भरोसा जीता, पार्टी की प्रवक्ता बनी और 2016 में राज्य में चुनाव हुए तो जीतकर विधानसभा पहुंची।

Image credits: Instagram

महुआ मोइत्रा को लोकसभा का टिकट

महुआ मोइत्रा की क्षमता पर भरोसा कर ममता बनर्जी ने उन्हें 2019 में लोकसभा का टिकट दिया और जीतकर संसद पहुंची। लोकसभा में उनकी छवि तेजतर्रार और प्रखर मुद्दे उठाने वालों में रही।

Image credits: Instagram

तेजतर्रार सांसद में महुआ मोइत्रा का नाम

महुआ मोइत्रा का नाम तेजतर्रार राजनीतिज्ञ, स्मार्ट और आकर्षक लीडर में हुआ। अक्सर विवादों में रहीं। उन्होंने अपने तीखे सवालों से अक्सर विपक्षी पार्टियों को कटघरे में खड़ा किया।

Image credits: Instagram