जानें ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने 1 साल में कितना कमाया, कितना टैक्स चुकाया
Business News Feb 10 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन में ही नहीं भारत में भी छाए रहते हैं। उनका क्रेज युवाओं पर देखने को मिलता है। हाल ही में उन्होंने अपनी इनकम और टैक्स से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऋषि सुनक और पत्नी दोनों अमीर
सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर पीएम माने जाते हैं। इस पद पर आने से पहले ही वे काफी अमीर थे। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ऋषि सुनक की इनकम
शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक ऋषि सुनक की इनकम 2.2 मिलियन पाउंड यानी 23 करोड़ रुपए से ज्यादा थी।
Image credits: Getty
Hindi
ऋषि सुनक ने कितना टैक्स चुकाया
इस रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक ने वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से मार्च 2023 टैक्स के रूप में 5 करोड़ रुपए चुकाए हैं। उनके अकाउंटेंट्स ने 3 पेज की रिपोर्ट शुक्रवार को जारी किया है।
Image credits: Getty
Hindi
ऋषि सुनक की इनकम कहां से
बीबीसी के अनुसार, ऋषि सुनक को सांसद, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक सैलरी से 1.4 करोड़ रुपए मिले है। वहीं, 22 करोड़ से ज्यादा निवेश से आए।
Image credits: Instagram
Hindi
ऋषि सुनक को यहां से भी मिला पैसा
सुनक के निवेश में से 18 करोड़ रुपए कैपिटल गेन्स से मिले हैं। जबकि 1 साल पहले उन्हें कैपिटल गेन्स से ही 16 करोड़ रुपए मिले। सुनक ने जितना टैक्स चुकाया, उसका 70% कैपिटल गेन्स से आया।
Image credits: Wikipedia
Hindi
क्या ब्रिटिश पीएम को टैक्स की जानकारी देना जरूरी
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को अपनी इनकम और टैक्स की जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हैं। ऐसा वे लोगों को उनकी आमदनी के बारे में ज्यादा स्पष्टता करने के लिए करते हैं।