ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन में ही नहीं भारत में भी छाए रहते हैं। उनका क्रेज युवाओं पर देखने को मिलता है। हाल ही में उन्होंने अपनी इनकम और टैक्स से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं।
सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर पीएम माने जाते हैं। इस पद पर आने से पहले ही वे काफी अमीर थे। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं।
शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक ऋषि सुनक की इनकम 2.2 मिलियन पाउंड यानी 23 करोड़ रुपए से ज्यादा थी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक ने वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से मार्च 2023 टैक्स के रूप में 5 करोड़ रुपए चुकाए हैं। उनके अकाउंटेंट्स ने 3 पेज की रिपोर्ट शुक्रवार को जारी किया है।
बीबीसी के अनुसार, ऋषि सुनक को सांसद, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक सैलरी से 1.4 करोड़ रुपए मिले है। वहीं, 22 करोड़ से ज्यादा निवेश से आए।
सुनक के निवेश में से 18 करोड़ रुपए कैपिटल गेन्स से मिले हैं। जबकि 1 साल पहले उन्हें कैपिटल गेन्स से ही 16 करोड़ रुपए मिले। सुनक ने जितना टैक्स चुकाया, उसका 70% कैपिटल गेन्स से आया।
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को अपनी इनकम और टैक्स की जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हैं। ऐसा वे लोगों को उनकी आमदनी के बारे में ज्यादा स्पष्टता करने के लिए करते हैं।