Business News

अंबानी की बहनों ने मनाया मां कोकिलाबेन का बर्थडे,देखें पार्टी की PHOTO

Image credits: Social media

दीप्ति और नीना ने सेलिब्रेट किया मां का प्री-बर्थडे

मुकेश और अनिल अंबानी की बहनों दीप्ति और नीना ने हाल ही में अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी का प्री-बर्थडे बैश सेलिब्रेट किया।

Image credits: Social media

24 फरवरी को 90 साल की हो जाएंगी कोकिलाबेन अंबानी

दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी ने अपनी मां के बर्थडे से पहले एक शानदार पिंक थीम वाली पार्टी आयोजित की। बता दें कि 24 फरवरी को कोकिलाबेन 90 साल की हो जाएंगी।

Image credits: Social media

कोकिलाबेन के प्री-बर्थडे बैश की तस्वीरें आईं सामने

सोशल मीडिया पर कोकिलाबेन के प्री-बर्थडे बैश की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। इस दौरान पिंक थीम वाली पार्टी में एक टेबल पर कैंडी, चॉकलेट और ब्राउनी सबकुछ पिंक दिख रहा है।

Image credits: Social media

अनिल अंबानी के घर 'सी विंड' में बर्थडे पार्टी

ये पार्टी अनिल अंबानी के घर पर हुई। एक अन्य फोटो में अनिल अंबानी के घर 'सी विंड'के एंट्री गेट पर बड़ी-सी लक्ष्मीजी की मूर्ति नजर आ रही है। इसमें लक्ष्मीजी के परिधान भी गुलाबी हैं।

Image credits: Social media

टीना अंबानी ने पिछले बर्थडे पर शेयर की थी फोटो

पिछले साल कोकिलाबेन के 89वें बर्थडे पर बहू टीना अंबानी ने सास के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें सास-बहू की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आई थी।

Image credits: Social media

1955 में हुई थी कोकिलाबेन-धीरुभाई अंबानी की शादी

बता दें कि कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी की शादी 1955 में हुई थी। इनके 4 बच्चे बेटे मुकेश-अनिल अंबानी और बेटियां नीना और दीप्ति हैं।

Image credits: Social media

अंबानी के दोनों बेटों के पास अलग-अलग कारोबार

कोकिलाबेन के बड़े बेटे मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार संभाल रहे हैं। वहीं, मुकेश अंबानी के पास रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर, रिलायंस इन्फ्रा की कमान है। 

Image credits: Social media