HDFC Bank ने बढ़ाया FD पर ब्याज, जानें अब किसे होगा कितना फायदा
Business News Feb 09 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
HDFC Bank की FD में अब पहले से ज्यादा ब्याज
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज बढ़ा दिया है। यानी अब इसमें फिक्स्ड डिपॅाजिट कराने पर पहले से ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
Image credits: freepik
Hindi
नई ब्याज दरें 9 फरवरी से लागू
HDFC की वेबसाइट के मुताबिक, नई FD दरें 9 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3.5% से 7.75% के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
FD पर सामान्य ग्राहकों के लिए 7.25% ब्याज
HDFC बैंक ने 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम अवधि वाली FD पर ब्याज 7% से बढ़ाकर 7.25% कर दिया है। बैंक फिलहाल सामान्य नागरिकों के लिए 7 से 29 दिनों वाली FD पर 3% ब्याज दे रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
अलग-अलग अवधि वाली एफडी पर कितना ब्याज
30 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 3.50% ब्याज मिलेगा, जबकि 46 दिन से लेकर 6 महीने से कम वाली FD पर 4.50% ब्याज मिलेगा।
Image credits: freepik
Hindi
एक साल से कम की अवधि वाली FD पर 6% ब्याज
इसी तरह 6 महीने से ज्यादा और 9 महीने से कम वाली FD पर 5.75% ब्याज मिलेगा। 9 महीने से ज्यादा और एक साल से कम की अवधि वाली FD पर बैंक 6% ब्याज दिया जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
18 महीने से कम वाली एफडी पर 7.10% ब्याज
HDFC Bank द्वारा एक साल से ज्यादा और 15 महीने से कम वाली FD 6.60% और 15 महीने से ज्यादा और 18 महीने से कम वाली एफडी पर 7.10% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर
HDFC Bank 18 महीने से ज्यादा और 21 महीने से कम वाली FD पर अब 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है। बता दें कि ये बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर किया गया है।
Image credits: Getty
Hindi
सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा ब्याज
सामान्य निवेशकों को 18 महीने से लेकर 21 महीने तक की FD पर अधिकतम 7.25% ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, सीनियर सिटिजंस को इसी अवधि के लिए 7.75% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।