शेयर मार्केट में एक ऐसा स्टॉक है, जिसने 2 महीने में ही निवेशकों को तीन गुना मुनाफा दिया। 60 रुपए कीमत का IREDA कंपनी का शेयर 214.80 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक गया।
हालांकि, अब यही शेयर निवेशकों को खून के आंसू रुला रहा है। IREDA के स्टॉक में पिछले तीन दिनों से धड़ाधड़ लोअर सर्किट लग रहा है।
पिछले 3 दिन में IREDA के शेयर में 5-5 परसेंट का लोअर सर्किट लग रहा है, जिसकी वजह से निवेशक इसमें बुरी तरह फंस गए हैं और स्टॉक बेच नहीं पा रहे हैं।
IREDA के शेयरों में जारी गिरावट के चलते कोई भी इस शेयर को खरीदने के लिए तैयार नहीं है। यहां तक कि 2 करोड़ से ज्यादा शेयर सेल ऑर्डर पर हैं।
9 फरवरी को IREDA का शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 179.60 रुपये पर आ गया। पिछले 3 दिन में इस शेयर में करीब 15% की गिरावट आ चुकी है।
बता दें कि IREDA का IPO नवंबर, 2023 में आया था। 29 नवंबर को इसके शेयर 60 रुपये पर लिस्ट हुए थे। वहीं, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 32 रुपये प्रति शेयर था।
IREDA के शेयर ने सिर्फ एक महीने में ही निवेशकों को 70% से ज्यादा का रिटर्न दिया। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इसमें बिकवाली का दौर शुरू हो गया है।
IREDA में बिकवाली के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर अब 48,722 करोड़ रुपए रह गया है। निवेशक इस स्टॉक को ओवरवैल्यूड मानकर फटाफट बेच रहे हैं।