चौतरफा संकट के बीच नई कंपनी खरीद रही Paytm, जानें कितना फायदा
Business News Feb 09 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Social media
Hindi
कौन सी कंपनी खरीद रही पेटीएम
RBI के एक्शन के बीच फिनटेक कंपनी पेटीएम बेंगलुरू बेस्ड ई-कॉमर्स स्टार्टअप बिट्सिला का अधिग्रहण करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील अंतिम दौर में है।
Image credits: Social media
Hindi
कब तक होगी Paytm Bitsila डील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम जल्द ही बिट्सिला को खरीद सकती है। यह डील अगले हफ्ते तक पूरी हो सकती है। इससे पेटीएम को फायदा हो सकता है।
Image credits: Social media
Hindi
Bitsila क्या करती है
बिट्सिला ONDC बेस्ड इंटरऑपरेबल ई-कॉमर्स स्टार्टअप कंपनी है। ट्रांजैक्शन के हिसाब से यह अभी ओएनडीसी पर सेलर्स की ओर से काम कर रही तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
Image credits: freepik
Hindi
Bitsila की शुरुआत कब हुई
बिट्सिला वेबसाइट के अनुसार, इसकी शुरुआत दशरथम बिटला और सूर्या पोकल्ली ने 2020 में की थी। स्टार्टअप प्री-सीड राउंड में एंटलर इंडिया और रेडबस फाउंडर फणींद्र समा से फंड जुटा चुकी है।
Image credits: freepik
Hindi
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI का एक्शन
पेटीएम की डील ऐसे समय हो रही है, जब उसकी बैंकिंग यूनिट पर गहरे संकट मंडरा रहे हैं। रिजर्व बैंक ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन लिया है और कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं
Image credits: social media
Hindi
पेटीएम के किस सर्विस पर रोक
रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए कस्टमर्स जोड़ने और क्रेडिट बिजनेस से तत्काल रोक दिया है। पिछले कुछ दिनों में पेटीएम के शेयर भी 50 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुके हैं।
Image credits: Social media
Hindi
नई डील से पेटीएम को कितना फायदा
डील से पेटीएम को ई-कॉमर्स बिजनेस बढ़ाने में मदद मिल सकती है। पेटीएम ओएनडीसी पर 2022 से ही सर्विस दे रही है। सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऐप को इंटीग्रेट करने वाली बड़ी कंपनी है।