RBI के एक्शन के बीच फिनटेक कंपनी पेटीएम बेंगलुरू बेस्ड ई-कॉमर्स स्टार्टअप बिट्सिला का अधिग्रहण करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील अंतिम दौर में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम जल्द ही बिट्सिला को खरीद सकती है। यह डील अगले हफ्ते तक पूरी हो सकती है। इससे पेटीएम को फायदा हो सकता है।
बिट्सिला ONDC बेस्ड इंटरऑपरेबल ई-कॉमर्स स्टार्टअप कंपनी है। ट्रांजैक्शन के हिसाब से यह अभी ओएनडीसी पर सेलर्स की ओर से काम कर रही तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
बिट्सिला वेबसाइट के अनुसार, इसकी शुरुआत दशरथम बिटला और सूर्या पोकल्ली ने 2020 में की थी। स्टार्टअप प्री-सीड राउंड में एंटलर इंडिया और रेडबस फाउंडर फणींद्र समा से फंड जुटा चुकी है।
पेटीएम की डील ऐसे समय हो रही है, जब उसकी बैंकिंग यूनिट पर गहरे संकट मंडरा रहे हैं। रिजर्व बैंक ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन लिया है और कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं
रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए कस्टमर्स जोड़ने और क्रेडिट बिजनेस से तत्काल रोक दिया है। पिछले कुछ दिनों में पेटीएम के शेयर भी 50 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुके हैं।
डील से पेटीएम को ई-कॉमर्स बिजनेस बढ़ाने में मदद मिल सकती है। पेटीएम ओएनडीसी पर 2022 से ही सर्विस दे रही है। सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऐप को इंटीग्रेट करने वाली बड़ी कंपनी है।