ऑफ सीजन में बढ़ी AC की बिक्री, जानें Blue Star का ये बंपर डिस्काउंट
Business News Feb 08 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
सर्दी खत्म अब गर्मी से निपटने की तैयारी
सर्दी अब कुछ ही दिनों की मेहमान है औऱ फिर कुछ दिनों में फिर से भीषण गर्मी झेलनी पड़गी ऐसे में ऑफ सीजन में ही लोग एसी की खरीदारी करने लगे हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऑफ सीजन में एसी पर डिस्काउंट भी बढ़िया
ऑफ सीजन में एयर कंडीशनर पर कंपनियां बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। ऐसे में ग्राहक कुछ दिन बाद आने वाली गर्मी को देखते हुए AC की खरीदारी कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
अमेजन पर Blue Star के 1.5 Ton AC पर छूट
Online Shoping App अमेजन पर Blue Star के 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC पर इस समय बड़ी छूट दी जा रही है.
Image credits: social media
Hindi
ब्लू स्टार पर फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर भी
ब्लू स्टार पर फ्लैट डिस्काउंट देने के साथ इनवर्टर स्प्लिट एसी पर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप बैंक ऑफर के डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू स्टार स्प्लिट एसी पर 42 फीसदी डिस्काउंट
ब्लू स्टार पर एसी खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से 42 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यह डिस्काउंट ग्राहकों को MRP पर दी जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी अब 36,990 रुपये में
ब्लू स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी 64,250 रुपये की जगह सिर्फ 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं। IDFC FIRST बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2000 रुपये तक की छूट भी है।
Image credits: social media
Hindi
एक्सचेंज पर छूट भी मिलेगी
ब्लू स्टार एसी खरीदने वाले ग्राहकों को एक्सचेंज पर 4900 रुपये तक की छूट मिलेगी। ग्राहक इजी EMI ऑप्शन्स का भी लाभ ले सकेंगे। हालंकि ये मॉडल 2023 का बना है।
Image credits: social media
Hindi
ये 3 स्टार रेटेड मॉडल होगा
ब्लू स्टार का ये AC 3स्टार रेटेड मॉडल है और इसमें इन्वर्टर कंप्रेसर दिया गया है। पॉवर सेविंग के लिए बेस्ट है। खास बात ये है कि इस एसी में WiFi सपोर्ट भी मिलता है