Hindi

बच्चा पैदा करें, पाएं 62 लाख रुपए, जानें कौन सी कंपनी दे रही ऐसा ऑफर

Hindi

कहां बच्चा पैदा करने पर मिल रहा पैसा

दक्षिण कोरिया में जनसंख्या तेजी से कम हो रही। इसको लेकर देश काफी चिंतित है। यही कारण है कि वहां लोगों को बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब एक कंपनी भी आगे आई है

Image credits: Pexels
Hindi

बच्चा पैदा करने पर कौन सी कंपनी दे रही पैसा

साउथ कोरियाई कंपनी बूयॉन्ग ग्रुप देश में तेजी से गिरते प्रजनन दर से काफी चिंतित है। ऐसे में वो अपने कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर पैसा ऑफर कर रही है

Image credits: Getty
Hindi

एक बच्चा पैदा करने पर कितना पैसा मिलेगा

बूयॉन्ग ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को ऑफर दिया है कि अगर कोई बच्चा पैदा करता है तो कंपनी उसे 75,000 डॉलर यानी करीब 62 लाख रुपए देगी। इसके अलावा सुविधाएं और छुट्टियां भी कंपनी देगी।

Image credits: freepik
Hindi

किसे मिलेगा फायदा

कंपनी के मुताबिक, ये सुविधा महिला और पुरुष दोनों कर्मचारियों के लिए है। वहीं, 3 बच्चे वाले कर्मचारी 30 करोड़ कोरियाई वॉन यानी करीब 1 करोड़ रुपए या किराए पर आवास ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कर्मचारियों को घर बांट चुकी है कोरियाई कंपनी

बूयॉन्ग ग्रुप साल 1983 में बनी थी। इसके बाद से अब तक 2,70,000 से ज्यादा घर बनवा चुकी है। अब वह दक्षिण कोरिया की घटती आबादी की चुनौतियों के समाधान में मदद करने आगे आई है।

Image credits: social media
Hindi

साउथ कोरिया में कितनी है प्रजनन दर

दक्षिण कोरिया में इस समय दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर है। साल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, यहां प्रजनन दर मात्र 0.78 है, जो 2025 तक घटकर 0.65 पर पहुंच सकती है।

Image credits: social media
Hindi

क्या है बूयॉन्ग ग्रुप का प्लान

देश की घटती आबादी को देखते हुए बूयॉन्ग कंपनी आगे आई है और अपने कर्मचारियों को आर्थिक मदद देकर इस संकट से उबरने की कोशिश कर रही है। कंपनी इसे सबसे बड़ा योगदान बता रही है।

Image credits: social media

RBI New Repo Rate 2024: नहीं बदला ब्याज दर, जानें EMI पर क्या होगा असर

Gold Rate Today : जानें 8 फरवरी को कितना बदला सोने का भाव

ये है दुनिया का सबसे लंबे नाम वाला Railway स्टेशन,जानें सबसे छोटा कहां

सिर पर चुनाव, फिर भी क्यों नहीं घट रहे पेट्रोल-डीजल के दाम?