बच्चा पैदा करें, पाएं 62 लाख रुपए, जानें कौन सी कंपनी दे रही ऐसा ऑफर
Business News Feb 08 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
कहां बच्चा पैदा करने पर मिल रहा पैसा
दक्षिण कोरिया में जनसंख्या तेजी से कम हो रही। इसको लेकर देश काफी चिंतित है। यही कारण है कि वहां लोगों को बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब एक कंपनी भी आगे आई है
Image credits: Pexels
Hindi
बच्चा पैदा करने पर कौन सी कंपनी दे रही पैसा
साउथ कोरियाई कंपनी बूयॉन्ग ग्रुप देश में तेजी से गिरते प्रजनन दर से काफी चिंतित है। ऐसे में वो अपने कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर पैसा ऑफर कर रही है
Image credits: Getty
Hindi
एक बच्चा पैदा करने पर कितना पैसा मिलेगा
बूयॉन्ग ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को ऑफर दिया है कि अगर कोई बच्चा पैदा करता है तो कंपनी उसे 75,000 डॉलर यानी करीब 62 लाख रुपए देगी। इसके अलावा सुविधाएं और छुट्टियां भी कंपनी देगी।
Image credits: freepik
Hindi
किसे मिलेगा फायदा
कंपनी के मुताबिक, ये सुविधा महिला और पुरुष दोनों कर्मचारियों के लिए है। वहीं, 3 बच्चे वाले कर्मचारी 30 करोड़ कोरियाई वॉन यानी करीब 1 करोड़ रुपए या किराए पर आवास ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कर्मचारियों को घर बांट चुकी है कोरियाई कंपनी
बूयॉन्ग ग्रुप साल 1983 में बनी थी। इसके बाद से अब तक 2,70,000 से ज्यादा घर बनवा चुकी है। अब वह दक्षिण कोरिया की घटती आबादी की चुनौतियों के समाधान में मदद करने आगे आई है।
Image credits: social media
Hindi
साउथ कोरिया में कितनी है प्रजनन दर
दक्षिण कोरिया में इस समय दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर है। साल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, यहां प्रजनन दर मात्र 0.78 है, जो 2025 तक घटकर 0.65 पर पहुंच सकती है।
Image credits: social media
Hindi
क्या है बूयॉन्ग ग्रुप का प्लान
देश की घटती आबादी को देखते हुए बूयॉन्ग कंपनी आगे आई है और अपने कर्मचारियों को आर्थिक मदद देकर इस संकट से उबरने की कोशिश कर रही है। कंपनी इसे सबसे बड़ा योगदान बता रही है।