Hindi

ये है दुनिया का सबसे लंबे नाम वाला Railway स्टेशन,जानें सबसे छोटा कहां

Hindi

भारत में 8000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसकी लंबाई करीब 68 हजार KM है। देश में करीब 8 हजार रेलवे स्टेशन हैं।

Image credits: Social media
Hindi

क्या आप जानते हैं भारत का सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन कौन-सा है?

क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन कौन-सा है। इस स्टेशन के नाम में अंग्रेजी के 54 अक्षर आते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

चेन्नई में है भारत का सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन

भारत का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन चेन्नई सेंट्रल है। इसका नाम अब 'पुरातची थलाईवर डॉक्टर एमजी रामचंद्रन सेंट्रल स्टेशन' हो गया है।

Image credits: Social media
Hindi

भारत के सबसे लंबे नाम वाले स्टेशन में अंग्रेजी के 54 अक्षर

अंग्रेजी अल्फाबेट में इस रेलवे स्टेशन Puratchi Thalaivar Dr M G Ramachandran Central Railway Station के नाम में कुल 54 अक्षर आते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

देश के दूसरा सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन में 28 अक्षर

इससे पहले देश का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन 'वेंकटनरसिम्हाराजूवरिपेट्टा' था। आंध्र प्रदेश में स्थित इस स्टेशन के अंग्रेजी नाम में 28 अल्फाबेट आते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जानें कहां है दुनिया का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन?

दुनिया का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन वेल्स में है। इसका नाम Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch है। इसमें 58 अल्फाबेट हैं।

Image credits: Social media
Hindi

भारत में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन ओडिशा में

वहीं, भारत का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन ईब (IB) है। ओडिशा में ईब नदी के किनारे पर बने इस स्टेशन में सिर्फ दो अक्षर आते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

भारत की सबसे ज्यादा स्टॉपेज लेने वाली ट्रेन कौन-सी?

भारत की सबसे ज्यादा स्टॉपेज वाली ट्रेन हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस है। ये ट्रेन अपने पूरे सफर के दौरान 115 स्टेशनों पर रुकती है।

Image credits: Social media
Hindi

ये है भारत का सबसे लंबा Rail-Cum-Road ब्रिज

असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित बोगीबील ब्रिज भारत का सबसे लंबा Rail-Cum-Road ब्रिज है। इसकी लंबाई 4.94 KM यानी करीब 5 किलोमीटर है।

Image credits: Wikipedia

सिर पर चुनाव, फिर भी क्यों नहीं घट रहे पेट्रोल-डीजल के दाम?

Ambani की बेटी का राइटहैंड है ये शख्स, सैलरी जान चौंक जाएंगे

20 हजार की सैलरी से बना सकते हैं करोड़ों का फंड, जानें कैसे और कब तक

इस बार भी कम नहीं होगी लोन की EMI? सामने आ रही ये वजह