बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनकी सैलरी 20 हजार रुपए तक है। ऐसे में इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं बच पाते हैं। लेकिन एक तरीका ऐसा है, जिससे आप इसी सैलरी से 1 करोड़ का फंड बना सकते हैं।
म्यूचुअल फंड में लोग तेजी से निवेश कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड औसतन 12-15% का रिटर्न दे रहा है। इस हिसाब से 20 हजार सैलरी से 4,000 रु. हर महीने निवेश कर सकते हैं।
अगर हर महीने म्यूचुअल फंड में 4,000 रुपए निवेश करते हैं और आपको इस पर 15 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिलता है तो 25 साल में आप 1,31,36,295 यानी करीब 1.3 करोड़ रुपए जुटा लेंगे।
इतना बड़ा फंड तभी बन पाएगा, जब आप निवेश की शुरुआत 25 से लेकर 35 तक की उम्र में करते हैं। आमतौर पर रिटायर की उम्र 50 से लेकर 60 साल तक है। ऐसे में अच्छा समय मिल जाएगा।
अगर आप 60 साल से पहले ही रिटायर होना चाहते हैं तो उस हिसाब से निवेश की प्लानिंग करनी पड़ेगी। इसके लिए किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं।
जल्दी फंड हासिल करने के लिए इनकम के सोर्सेज बढ़ाने पर फोकस करने के साथ सही जगह इस्तेमाल करने का तरीका सीखना होगा। 25 साल से कम उम्र वाले जल्दी इतना पैसा कमा सकते हैं।