Hindi

Rose Day: टाटा-बिड़ला ही खरीद पाएंगे ये गुलाब, कीमत में आ जाए 2600 CAR

Hindi

रोज डे 2024

7 फरवरी को दुनिया रोज डे सेलिब्रेट कर रहे है। अपने पार्टनर्स को लोग गुलाब देकर इस दिन को विश कर रहे हैं। इस दिन से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत भी हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

वैलेंटाइन डे का पहला दिन

रोज डे 2024 से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। पहले दिन कपल्स एक-दूसरे को रोज देकर उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया का सबसे महंगा गुलाब कौन सा है

दुनिया के सबसे महंगे गुलाब का नाम जूलियट रोज (Juliet Rose) है। इसकी कीमत इतनी है कि इतने में करीब 2600 नॉर्मल रेंज की कारें आ जाए।

Image credits: Facebook
Hindi

Juliet Rose की कीमत

दुनिया का सबसे महंगा गुलाब पीले, सफेद और गुलाबी तीनों रंगों का मिक्स है। फाइनेंस ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 15.8 मिलियन डॉलर यानी 1,31,11,03,750 रुपए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

जूलियट रोज इतना महंगा क्यों आता है

जूलियट रोज आम गुलाब नहीं है। यह इतना महंगा इसलिए है, क्योंकि इसे खिलने में 15 साल का वक्त लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पहली बार कब खिला था जूलियट रोज

जूलियट रोज पहली बार साल 2006 में खिला था। तब इसकी कीमत 90 करोड़ रुपए लगाई गई थी। इस गुलाब को एप्रिकोट-ह्यूड हाइब्र‍िड कहते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

जूलियट रोज पहली बार किसने उगाया

इस रोज को पहली बार डेविड ऑस्टिन ने उगाया। तब उन्होंने बताया था कि इसे कई गुलाबों को मिलाकर बनाया था। इस गुलाब की महक हल्की-हल्की चाय जैसी है।

Image credits: Freepik

Valentine Day मनाने जा रहे तो गलती से भी न जाना इन 5 देश, वरना...

Paytm पर एक्शन से इन कंपनियों की मौज, काट रहीं जबरदस्त मुनाफा !

सोने के दाम में आज मामूली गिरावट, जानें 7 फरवरी का गोल्ड रेट

'खरीदें घर मुफ्त में पाएं बीवी', जानें कौन और कहां दे रहा ये अनोखा ऑफर