7 फरवरी को दुनिया रोज डे सेलिब्रेट कर रहे है। अपने पार्टनर्स को लोग गुलाब देकर इस दिन को विश कर रहे हैं। इस दिन से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत भी हो जाती है।
रोज डे 2024 से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। पहले दिन कपल्स एक-दूसरे को रोज देकर उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं।
दुनिया के सबसे महंगे गुलाब का नाम जूलियट रोज (Juliet Rose) है। इसकी कीमत इतनी है कि इतने में करीब 2600 नॉर्मल रेंज की कारें आ जाए।
दुनिया का सबसे महंगा गुलाब पीले, सफेद और गुलाबी तीनों रंगों का मिक्स है। फाइनेंस ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 15.8 मिलियन डॉलर यानी 1,31,11,03,750 रुपए हैं।
जूलियट रोज आम गुलाब नहीं है। यह इतना महंगा इसलिए है, क्योंकि इसे खिलने में 15 साल का वक्त लगता है।
जूलियट रोज पहली बार साल 2006 में खिला था। तब इसकी कीमत 90 करोड़ रुपए लगाई गई थी। इस गुलाब को एप्रिकोट-ह्यूड हाइब्रिड कहते हैं।
इस रोज को पहली बार डेविड ऑस्टिन ने उगाया। तब उन्होंने बताया था कि इसे कई गुलाबों को मिलाकर बनाया था। इस गुलाब की महक हल्की-हल्की चाय जैसी है।