Paytm पर एक्शन से इन कंपनियों की मौज, काट रहीं जबरदस्त मुनाफा !
Business News Feb 07 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:freepik
Hindi
पेटीएम पर एक्शन का फायदा
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद जहां पेटीएम की मुसीबतें बढ़ गई हैं तो इससे कुछ कंपनियों की मौज हो गई है। पेटीएम की मुसीबतों में उनका खूब फायदा हो रहा है।
Image credits: Social media
Hindi
Paytm पर कार्रवाई से किन कंपनियों की चांदी
पेटीएम पर कार्रवाई का जिन कंपनियों को जबरदस्त फायदा हो रहा है, उनमें फोनपे (PhonePe), भीम एप (BHIM) और गूगल पे (Google Pay) हैं।
Image credits: freepik
Hindi
पेटीएम पर कार्रवाई से किस तरह फायदा
पेटीएम का दबदबा मार्केट में इतना था कि फोन पे और गूगल पे जैसी कंपनियों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा था, अब 31 जनवरी को पेमेंट्स बैंक पर एक्शन के बाद इन्हें मौका मिल गया है।
Image credits: Getty
Hindi
पेटीएम पर एक्शन से फोन पे को कितना फायदा
मनी कंट्रोल ने ऐप इंटेलिजेंस कंपनी एपफिगर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 3 फरवरी को फोनपे को 2.79 लाख एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड मिले। 27 जनवरी को 1.92 लाख डाउनलोड से 45% ज्यादा है।
Image credits: our own
Hindi
पेटीएम पर कार्रवाई से गूगल पे, भीम ऐप को फायदा
पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन से भीम एप के डाउनलोड में करीब 50 फीसदी और गूगल पे के ऐप के डाउनलोड 4.9 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
नुकसान की भरपाई करने में जुटा पेटीएम
RBI के एक्शन के बाद हुए नुकसान की भरपाई करने में पेटीएम जुट गया है। कस्टमर्स को ईमेल या SMS के जरिए बताया जा रहा है कि उनके पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Image credits: Social media
Hindi
पेटीएम के शेयर कितना गिरे
पेटीएम की डिजिटल पेमेंट सेक्टर पर मजबूत पकड़ थी लेकिन RBI के एक्शन बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू में 2.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इसके शेयर करीब 39 फीसदी नीचे आ गए हैं।
Image credits: Social media
Hindi
Paytm के पास क्या मौके हैं
पेटीएम 29 फरवरी के बाद डिजिटल वॉलेट बिजनेस जारी रखना मुश्किल है लेकिन अगर RBI पेटीएम पेमेंट्स बैंक लाइसेंस को वन97 कम्युनिकेशंस को ट्रांसफर कर दे तो बिजनेस जारी रख सकते हैं।