पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद जहां पेटीएम की मुसीबतें बढ़ गई हैं तो इससे कुछ कंपनियों की मौज हो गई है। पेटीएम की मुसीबतों में उनका खूब फायदा हो रहा है।
पेटीएम पर कार्रवाई का जिन कंपनियों को जबरदस्त फायदा हो रहा है, उनमें फोनपे (PhonePe), भीम एप (BHIM) और गूगल पे (Google Pay) हैं।
पेटीएम का दबदबा मार्केट में इतना था कि फोन पे और गूगल पे जैसी कंपनियों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा था, अब 31 जनवरी को पेमेंट्स बैंक पर एक्शन के बाद इन्हें मौका मिल गया है।
मनी कंट्रोल ने ऐप इंटेलिजेंस कंपनी एपफिगर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 3 फरवरी को फोनपे को 2.79 लाख एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड मिले। 27 जनवरी को 1.92 लाख डाउनलोड से 45% ज्यादा है।
पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन से भीम एप के डाउनलोड में करीब 50 फीसदी और गूगल पे के ऐप के डाउनलोड 4.9 फीसदी का इजाफा हुआ है।
RBI के एक्शन के बाद हुए नुकसान की भरपाई करने में पेटीएम जुट गया है। कस्टमर्स को ईमेल या SMS के जरिए बताया जा रहा है कि उनके पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
पेटीएम की डिजिटल पेमेंट सेक्टर पर मजबूत पकड़ थी लेकिन RBI के एक्शन बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू में 2.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इसके शेयर करीब 39 फीसदी नीचे आ गए हैं।
पेटीएम 29 फरवरी के बाद डिजिटल वॉलेट बिजनेस जारी रखना मुश्किल है लेकिन अगर RBI पेटीएम पेमेंट्स बैंक लाइसेंस को वन97 कम्युनिकेशंस को ट्रांसफर कर दे तो बिजनेस जारी रख सकते हैं।