ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां तरह-तरह के लोक-लुभावन ऑफर देती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घर खरीदने पर मुफ्त में पत्नी मिल जाए।
जी हां, चीन की एक कंपनी ने कुछ इसी तरह का अनोखा विज्ञापन निकाला है। इसमें प्रॉपर्टी डीलर ने लोगों को 'घर के साथ फ्री वाइफ'देने का ऑफर दिया है।
हालांकि, कंपनी को इस तरह का ऑफर निकालने की वजह से लेने के देने पड़ गए हैं। चीन की सरकार ने इस विज्ञापन के चलते कंपनी पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है।
इतना ही नहीं, चीन में प्रॉपर्टी बेचने के लिए और भी अजीबोगरीब विज्ञापन निकाले जा रहे हैं। एक कंपनी ने घर के साथ सोने की ईंट देने का ऑफर दिया है।
चीन में प्रॉपर्टी और घरों की कीमतें औंधे मुंह गिर गई हैं। रियल एस्टेट कंपनियां ग्राहकों का इंतजार कर रही हैं, लेकिन डिमांड इतनी कम हो गई है कि कोई घर खरीदने को तैयार नहीं।
तंग आकर चीन की रियल एस्टेट कंपनियों ने अब प्रॉपर्टी के दाम घटाकर उसे औने-पौने दाम में बेचने का फैसला किया है। हालांकि, तब भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं।
ऐसे में चीन की रियल एस्टेट कंपनियों ने लोगों को लुभाने के लिए अजीबोगरीब ऑफर शुरू किए हैं, जिसके तहत घर के बदले मुफ्त बीवी दी जा रही है।
बता दें कि चीन में रियल एस्टेट सेक्टर की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि करोड़ों की संख्या में घर तो बन गए हैं, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल रहा है।
चीन पिछले कुछ सालों से रियल एस्टेट सेक्टर में आई मंदी से जूझ रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन को इस मंदी से उबरने में कम से कम 10 साल लग सकते हैं।