Hindi

Tata की ये कंपनी अकेले दे रही Ambani को टक्कर, जानें कितना हुआ M-कैप

Hindi

TCS का मार्केट कैप पहुंचा 15 लाख करोड़ के पार

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS कड़ी टक्कर दे रही है। 6 फरवरी को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार पहुंच गया।

Image credits: The Morning Context
Hindi

मार्केट कैप के हिसाब से देश की दूसरी बड़ी कंपनी है TCS

TCS मार्केट कैप के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी भी है। पहले नंबर पर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसका मार्केट कैप 19.32 लाख करोड़ रुपए है।

Image credits: Social media
Hindi

4% से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ TCS का शेयर

6 फरवरी को TCS का शेयर 4.09% तेजी के साथ 4,136 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा-डे के दौरान एक समय टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर 4,149.90 रुपए के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था।

Image credits: Social media
Hindi

TCS का 52 वीक High और Low लेवल

TCS के 52 वीक हाइएस्ट लेवल की बात करें तो यह 4,149.90 रुपए है। वहीं इसका 52 वीक लो-लेवल 3,070.25 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्या है TCS में तेजी की वजह?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, TCS को ग्लोबल असिस्टेंस एंड ट्रेवल इंश्योरेंस कंपनी Europ Assistance से बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। हालांकि, ये डील कितने की है अभी इसका पता नहीं चला है।

Image credits: Social media
Hindi

यूरोप में डिलिवरी सेंटर बढ़ाएगी TCS

इस प्रोजेक्ट के तहत TCS यूरोप और दूसरे देशों में अपने डिलीवरी सेंटर्स बढ़ाएगी। साथ ही यूरोपियन असिस्टेंस को एंड-टु-एंड एंटरप्राइज आईटी एप्लिकेशन सर्विसेज भी देगी।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा ग्रुप की कंपनियों का ज्वॉइंट मार्केट कैप 30 लाख Cr के पार

बता दें कि TCS की जबर्दस्त परफॉर्मेंस के चलते टाटा ग्रुप की कंपनियों का ज्वॉइंट मार्केट कैप 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है।

Image credits: Social media
Hindi

Tata ग्रुप की 3 कंपनियों का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ से ज्यादा

बता दें कि Tata ग्रुप की 3 कंपनियों TCS, Titan और Tata Motors का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Image credits: Wikipedia

लद गए China के दिन,जानें क्यों ड्रैगन को लग रहे एक के बाद एक बड़े झटके

कौन है पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, जानें कितनी है Fees

Uniform Civil Code : हर भारतीय के पास होने चाहिए ये 10 दस्तावेज

Yes Bank के शेयर बने रॉकेट, जानें क्यों मची खरीदने की लूट