Hindi

Yes Bank के शेयर बने रॉकेट, जानें क्यों मची खरीदने की लूट

Hindi

Yes Bank के शेयर में अचानक आई 13% तक की तेजी

सुस्त दिखने वाला यस बैंक (Yes Bank Stock Price) का शेयर मंगलवार 6 फरवरी को अचानक 13% से ज्यादा उछल गया।

Image credits: freepik
Hindi

25 रुपए के उपर कारोबार कर रहा Yes Bank का स्टॉक

फिलहाल ये स्टॉक 10% की तेजी के साथ 25 रुपए के उपर कारोबार कर रहा है। आखिर यस बैंक के शेयर को खरीदने की होड़ क्यों मची है?

Image credits: freepik
Hindi

जानें क्यों अचानक आई यस बैंक के शेयर में तेजी

RBI ने 5 फरवरी को HDFC बैंक को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। यानी अब एचडीएफसी बैंक Yes Bank में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.50% कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

फिलहाल यस बैंक में HDFC Bank की हिस्सेदारी 3 प्रतिशत

दिसंबर, 2023 के हिसाब से फिलहाल यस बैंक में HDFC Bank की हिस्सेदारी 3 प्रतिशत है। इस बात का खुलासा खुद Yes Bank की एक्सचेंज फाइलिंग में हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Yes Bank का हाई और लो लेवल

Yes bank के शेयर का 52 वीक लो लेवल 14.40 रुपए का है। वहीं इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 26.25 रुपए है, जो इसने कुछ हफ्तों पहले ही बनाया है।

Image credits: freepik
Hindi

Yes bank का मार्केट कैप 72,195 करोड़ रुपए

Yes bank का मार्केट कैप फिलहाल 72,195 करोड़ है। पिछले तीन महीने में ये शेयर 86 प्रतिशत की उछाल के साथ 16 जनवरी, 2024 को अपने 52 वीक हाई 26.25 रुपए पर पहुंच गया था।

Image credits: freepik
Hindi

30 से 32 रुपए तक जा सकता है Yes Bank का शेयर

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि Yes Bank का शेयर 30 से 32 रुपए तक के लेवल को छू सकता है। वहीं, डाउनसाइड में 22 रुपए पर सपोर्ट है।

Image Credits: freepik