Hindi

पैसों पर रखा पैर तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, जानें कहां?

Hindi

कहां पैसों पर पैर रखना है गैर-कानूनी

थाईलैंड एक ऐसा देश है जहां आप पैसों पर पैर नहीं रख सकते हैं। ऐसा करने वालों को सजा का प्रावधान हैं। उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

थाईलैंड में पैसों को रखने का कानून

थाईलैंड में पैसों को पैसों को किस तरह रखना है, इसे लेकर कानून बनाया गया है। यहां पैसों पर पैर रखने की इजाजत नहीं है। ऐसा करना गैर-कानूनी माना जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पैसों पर पैर रखना गैर-कानूनी क्यों

थाई करेंसी पर उनके देश के शाही परिवार की तस्वीरें छपी होती हैं। इसलिए इस पर पैर रखना गुनाह है। माना जाता है कि पैसों पर पैर रखने से शाही परिवार की छवि खराब होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

थाईलैंड में पैसों पर पैर रखने पर क्या होगा

थाईलैंड में अगर कोई पैसों पर पैर रखता है और यह कानून के खिलाफ है। ऐसा करने वालों के लिए सजा का प्रावधान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें जेल या जुर्माने की सजा झेलनी पड़ सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

चेहरा ढंकने, सेल्फी लेने पर सजा

थाईलैंड के अलावा कई देशों में अजीबो-गरीब नियम हैं। डेनमार्क में सार्वजनिक जगहों पर चेहरा ढंकना गैर-कानूनी है। वहीं, श्रीलंका में बुद्ध के साथ सेल्फी लेने पर सजा का प्रावधान है।

Image credits: Freepik
Hindi

हाई हील पहनने, टॉयलेट फ्लश करने पर सजा

ग्रीस में ऐतिहासिक स्थलों पर ऊंची ऐड़ी के जूते पहनने पर सजा है तो वहीं,स्विजरलैंड में रात में टॉयलेट फ्लश करना गैर-कानूनी बनााय गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

हेयरस्टाइल बदलने, नीली जींस पहनने पर सजा

तानाशाह किम जोंग ऊन के देश उत्तर कोरिया में सिर्फ सरकार द्वारा स्वीकृत हेयरस्टाइल ही रख सकते हैं। ऐसा न करने पर सजा मिल सकती है। वहां नीली जींस पहनने पर भी पाबंदी है।

Image Credits: Pexels