डेबिट कार्ड (Debit Card) जिसे हम एटीएम कार्ड भी कहते हैं, उस पर फ्री में इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। इसके लिए किसी तरह का प्रीमियम जमा नहीं करना पड़ता है।
कुछ डेबिट कार्ड 3 करोड़ रुपए तक फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज देते हैं। यह पूरी तरह फ्री होता है। इसमें न तो प्रीमियम लिया जाता है और ना ही बैंक कोई एडिशन डॉक्यूमेंट मांगते हैं.
डेबिट कार्ड पर फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज पाने कुछ नियम-शर्ते होती हैं। सबसे महत्वपूर्ण कार्ड होल्डर को एक निश्चित समय में डेबिट कार्ड के जरिए कुछ ट्रांजैक्शन करने होते हैं।
एटीएम कार्ड पर फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज के लिए एलिजिबल ट्रांजैक्शन और नियम-शर्तें अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होती हैं।
HDFC बैंक का मिलेनिया डेबिट कार्ड घरेलू यात्रा पर 5 लाख और इंटरनेशनल हवाई यात्रा के लिए 1 करोड़ का फ्री इंशयोरेंस देता है। इसके लिए 30 दिन में कम से कम 1 ट्रांजैक्शन करना होता है।
कोटक महिंद्रा बैंक फ्री इंश्योरेंस कवरेज पाने के लिए क्लासिक डेबिट कार्ड होल्डर को 30 दिनों में न्यूनतम 500 रुपए के कम से कम 2 ट्रांजैक्शन कंप्लीट करने होते हैं।
DBS बैंक इंडिया के इन्फिनिटी डेबिट कार्ड होल्डर्स को इंश्योरेंस पॉलिसी एक्टिवेट करने के लिए 90 दिनों में कम से कम एक ट्रांजैक्शन करना अनिवार्य है। इसमें UPI पेमेंट शामिल नहीं है।