देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai अब भारतीय शेयर मार्केट में उतर सकती है। जल्द ही IPO के जरिए भारतीय मार्केट में दस्तक देगी। इसका प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है।
साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई की पकड़ भारतीय बाजार में काफी मजबूत है। अब कंपनी छोटे निवेशकों तक पहुंच बनाने का प्लान कर रही है।
करीब 30 साल पहले हुंडई भारत में आई। आज मारुति के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का हेडक्वार्टर गुरुग्राम और सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु के चेन्नई में है।
हुंडई अब शेयर बाजार में दस्तक देने के लिए आईपीओ लाने का प्रस्ताव रखा है। अभी इस पर फाइनल डिसीजन बाकी है। माना जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई इंडिया ने आईपीओ लाने की तैयारी कर ली है। इस दिवाली के आसपास भारतीय बाजार में इसे उतारा जाएगा। इस समय निवेशकों को मौका दिया जाएगा।
अब तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ LIC का था, जो 21,000 करोड़ रुपए का था। अब दावा किया जा रहा है कि हुंडई का आईपीओ इससे भी बड़ा हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई ने आईपीओ के लिए दुनिया के टॉप-4 बैंकिंग एडवाइजर्स बैंक ऑफ अमेरिका, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सॉक्स और जेपी मॉर्गन समेत कई निवेश सलाहकारों से मदद ली है
हुंडई के आईपीओ की अभी शुरुआती फेज है। IPO पर नजर रखने वाले वित्तीय संस्थानों का मानना है कि हुंडई का मार्केट वैल्यू 22 से 28 अरब डॉलर यानी करीब 2.32 लाख करोड़ रुपए का है।