Hindi

UAN नंबर भूल गए हों तो न हों परेशान, इन आसान तरीकों से पता करें

Hindi

ईपीएफओ दफ्तर से मिलता है UAN नंबर

हर नौकरी पेशा व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफ के लिए कटता है। ईपीएफओ दफ्तर से इसके लिए 12 अंकों का UAN नंबर हर एम्प्लॉई को जारी किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

UAN नंबर से चेक करें पीएफ बैलेंस

UAN नंबर के जरिए कर्मचारी अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है। कई बार नौकरी बदलने के बाद भी कर्मचारी का यूएन नंबर नहीं बदलता है।

Image credits: social media
Hindi

EPFO पोर्टल पर चेक कर सकते हैं UAN नंबर

कर्मचारी Epfindia.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करें। फिर Our Servic पर जाएं। For Employees पर जाएं। फिर Online Services पर क्लिक करें। फिर UAN पोर्टल पर जाएं।

Image credits: social media
Hindi

UAN पोर्टल पर पहुंच कर ये करें

UAN पोर्टल पर आकर मोबाइल नंबर और PF मेंबर आईडी दर्ज करें। Get Authorization Pin पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP डालें। फिर Validate OTP पर क्लिक करने पर UAN आ जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर पता करें यूएएन नंबर

EPF खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल दें। कुछ ही सेकेंड्स में EPFO से मैसेज आपको मिलेगा जिसमें UAN समेत अन्य जानकारियां होंगी।

Image credits: social media
Hindi

SMS से पता करें यूएएन नंबर

कर्मचारी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर भेज दें। यूएएन नंबर और सब जानकारियां मिल जाएगी।

Image Credits: social media