Hindi

कैसे RBI के रडार पर आया Paytm, 29 फरवरी के बाद अब क्या होगा?

Hindi

RBI ने Paytm पेमेंट्स बैंक पर Ban लगा दिया है

RBI ने 31 जनवरी को Paytm पेमेंट्स बैंक पर Ban लगा दिया है। रिजर्व बैंक का कहना है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम की बैंकिंग सर्विस काम नहीं करेगी।

Image credits: Social media
Hindi

आखिर कैसे RBI की रडार में आया Paytm

ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर Paytm कैसे और क्यों रिजर्व बैंक की रडार पर आया? आइए जानते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

क्या थी Paytm पर बैन लगाने की सबसे बड़ी वजह

रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाने की सबसे बड़ी वजह बिना सही पहचान के बनाए गए करोड़ों अकाउंट थे। इन अकाउंट को खोलने में KYC प्रॉसेस भी पूरी नहीं की गई।

Image credits: freepik
Hindi

1 PAN पर खोले 1000 से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट

Paytm Payments Bank के तहत 1 PAN पर 1000 से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट जुड़े हुए थे। RBI और ऑडिटर्स की जांच में पाया गया कि पेटीएम बैंक नियमों की खुलेआम अनदेखी कर रहा था।

Image credits: freepik
Hindi

Paytm Payments Bank पर मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप

Paytm Payments Bank पर बिना वेरिफिकेशन के अकाउंट खोलने और करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन का भी आरोप है। माना जा रहा है कि इससे मनी लॉड्रिंग हुई है।

Image credits: freepik
Hindi

ED कर सकता है Paytm Payments Bank की जांच

अगर मनी लॉन्ड्रिंग का कोई भी ठोस सबूत पाया जाता है तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) करेगा।

Image credits: freepik
Hindi

पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 35 करोड़ E-Wallet

बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में करीब 35 करोड़ E-Wallet हैं, जिनमें से 31 करोड़ एक्टिव नहीं हैं। यानी सिर्फ 4 करोड़ ही एक्टिव अकाउंट हैं। इनमें भी लाखों अकाउंट बिना KYC के हैं।

Image credits: freepik
Hindi

2 दिन में 40 प्रतिशत टूट Paytm का Stock

बता दें कि RBI के एक्शन के बाद पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price) में भारी गिरावट आई है। 2 दिन में ही शेयर 40% टूट चुका है। फिलहाल इसका शेयर 487 रुपए पर है।

Image Credits: freepik