अगर आप भी सस्ते दामों पर सोना खरीदना चाहते हैं तो सरकार इसका मौका दे रही है। 12 से 16 फरवरी तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 के तहत सोने में निवेश का सुनहरा मौका है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश किया जाता है। यानी आपको सोने की शुद्धता की कोई फिक्र नहीं रहेगी। इसे RBI जारी करता है।
2.50% का सालाना ब्याज मिलता है। पैसों की जरूरत पड़ने पर बॉन्ड के बदले लोन भी लिया जा सकता है।
RBI ने इसमें निवेश के लिए कई तरह के ऑप्शन दिए हैं। बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) के जरिए इसमें निवेश किया जा सकता है।
बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन अप्लाई करने पर बॉन्ड की कीमत से 50 रुपए एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलता है।
ऑफलाइन निवेश के लिए इन्वेस्टर्स को एक एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और डीमैट खाते में ये बॉन्ड ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए कोई भी व्यक्ति कम से कम 1 ग्राम और अधिकतम 4 Kg सोने में निवेश कर सकता है। वहीं, किसी ट्रस्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 Kg है।
गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है। इसे डीमैट के रूप में बदला जा सकता है। ये बॉन्ड 1 ग्राम सोने का होता है, यानी 1 ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी।
Gold Bond का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है। मैच्योरिटी के बाद इसे बेचने पर कोई टैक्स नहीं देना होता। अगर 5 साल बाद पैसा निकालते हैं, तो इससे होने वाले लाभ पर टैक्स लगता है।