Business News

सस्ते में Gold खरीदने का सुनहरा मौका, जानें कब-कहां और कैसे?

Image credits: freepik

कब से कब तक खरीद सकेंगे सस्ता Gold

अगर आप भी सस्ते दामों पर सोना खरीदना चाहते हैं तो सरकार इसका मौका दे रही है। 12 से 16 फरवरी तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 के तहत सोने में निवेश का सुनहरा मौका है।

Image credits: Getty

24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश किया जाता है। यानी आपको सोने की शुद्धता की कोई फिक्र नहीं रहेगी। इसे RBI जारी करता है।

Image credits: Getty

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कितना मिलेगा ब्याज?

2.50% का सालाना ब्याज मिलता है। पैसों की जरूरत पड़ने पर बॉन्ड के बदले लोन भी लिया जा सकता है।

Image credits: Getty

कई तरीके से गोल्ड बॉन्ड में कर सकते हैं निवेश

RBI ने इसमें निवेश के लिए कई तरह के ऑप्शन दिए हैं। बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) के जरिए इसमें निवेश किया जा सकता है।

Image credits: Getty

ऑनलाइन अप्लाई करने पर 50 रुपए का डिस्काउंट

बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन अप्लाई करने पर बॉन्ड की कीमत से 50 रुपए एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलता है।

Image credits: Getty

ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं Gold

ऑफलाइन निवेश के लिए इन्वेस्टर्स को एक एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और डीमैट खाते में ये बॉन्ड ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Image credits: Getty

अधिकतम 4 किलो सोने में कर सकते हैं निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए कोई भी व्यक्ति कम से कम 1 ग्राम और अधिकतम 4 Kg सोने में निवेश कर सकता है। वहीं, किसी ट्रस्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 Kg है।

Image credits: Getty

क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है। इसे डीमैट के रूप में बदला जा सकता है। ये बॉन्ड 1 ग्राम सोने का होता है, यानी 1 ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी।

Image credits: Getty

कब बेच सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

Gold Bond का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है। मैच्योरिटी के बाद इसे बेचने पर कोई टैक्स नहीं देना होता। अगर 5 साल बाद पैसा निकालते हैं, तो इससे होने वाले लाभ पर टैक्स लगता है।

Image credits: Getty