सरकारी कंपनी GAIL India के शेयर पिछले 1 साल में यह शेयर 92 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। 12 महीनों में ही इस कंपनी के स्टॉक ने पैसा डबल कर दिया है।
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार 2 फरवरी, 2024 को गेल इंडिया का शेयर 2.76 फीसदी की तेजी के साथ 178.50 रुपए (GAIL India Share Price) पर बंद हुए हैं।
गेल इंडिया के शेयर अभी अपने 52-वीक हाई के करीब कारोबार कर रहे हैं। इसका 52 वीक का हाई लेवल 180 रुपए और 52 वीक लो 91.05 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसमें और भी तेजी की उम्मीद जताई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन आधार पर शुद्ध मुनाफा 10 गुना बढ़कर 2,842.62 करोड़ हो गया।
गैस परिवहन से पेट्रो रसायन तक जबरदस्त कारोबार और शानदार प्रदर्शन के चलते इसके शेयरों में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही का मुनाफा 2,404.89 करोड़ था।
शेयरखान की रिपोर्ट के अनुसार, गेल इंडिया का शुद्ध मुनाफा उसके अनुमान से 29 प्रतिशत ज्यादा रहा है। गेल ट्रेडिंग को लगातार मजबूत मार्केटिंग मार्जिन्स से भी अच्छा फायदा हुआ है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने गेल इंडिया की परफॉरमेंस और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए इसके शेयर की टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 200 रुपए प्रति शेयर किया है।