जबरदस्त कमाई वाला है सरकारी कंपनी का ये स्टॉक, बना देगा अमीर !
Business News Feb 03 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
एक साल में 92 फीसदी का रिटर्न
सरकारी कंपनी GAIL India के शेयर पिछले 1 साल में यह शेयर 92 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। 12 महीनों में ही इस कंपनी के स्टॉक ने पैसा डबल कर दिया है।
Image credits: freepik
Hindi
GAIL India के शेयर के भाव
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार 2 फरवरी, 2024 को गेल इंडिया का शेयर 2.76 फीसदी की तेजी के साथ 178.50 रुपए (GAIL India Share Price) पर बंद हुए हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
गेल इंडिया शेयर का हाई और लो
गेल इंडिया के शेयर अभी अपने 52-वीक हाई के करीब कारोबार कर रहे हैं। इसका 52 वीक का हाई लेवल 180 रुपए और 52 वीक लो 91.05 रुपए है।
Image credits: Facebook
Hindi
गेल इंडिया का मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसमें और भी तेजी की उम्मीद जताई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन आधार पर शुद्ध मुनाफा 10 गुना बढ़कर 2,842.62 करोड़ हो गया।
Image credits: our own
Hindi
गेल इंडिया के शेयर बढ़ने के कारण
गैस परिवहन से पेट्रो रसायन तक जबरदस्त कारोबार और शानदार प्रदर्शन के चलते इसके शेयरों में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही का मुनाफा 2,404.89 करोड़ था।
Image credits: Getty
Hindi
गेल इंडिया को किससे फायदा
शेयरखान की रिपोर्ट के अनुसार, गेल इंडिया का शुद्ध मुनाफा उसके अनुमान से 29 प्रतिशत ज्यादा रहा है। गेल ट्रेडिंग को लगातार मजबूत मार्केटिंग मार्जिन्स से भी अच्छा फायदा हुआ है।
Image credits: Getty
Hindi
गेल इंडिया शेयर टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने गेल इंडिया की परफॉरमेंस और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए इसके शेयर की टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 200 रुपए प्रति शेयर किया है।