वेटिंग टिकट लेकर धक्का-मुक्की में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब वेटिंग की झंझट ही खत्म होने जा रही है। मतलब 120 दिन पहले टिकट बुक कराने की जरूरत भी खत्म होगी।
अंतरिम बजट के बाद ट्रेनों में आरामदायक सफर की बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसको लेकर पूरा प्लान शेयर किया और बताया कि किस तरह कब तक वेटिंग लिस्ट खत्म की जाएगी।
रेलमंत्री ने बताया, बजट में 3 कॉरिडोर का ऐलान वेटिंग टिकट खत्म करने उठाया गया कदम है। अभी सालाना 700 करोड़ यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं, जिसे 1000 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे का प्लान वेटिंग लिस्ट को खत्म करना है। इसके लिए नए रेलवे ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा। नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
रेल मंत्री ने बताया कि तीनों कॉरिडोर मिलाकर 40,000 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण होगा, जो जर्मनी जैसे विकसित देश के कुल ट्रैक के बराबर होगा।
रेल मंत्री ने बताया कि नई ट्रैक के अलावा, डबलिंग या ज्यादा ट्रैक बिछाने का काम भी होगा। इसके साथ ही ट्रेनों के लिए फ्लाईओवर, अंडरपास भी बनाए जाएंगे।
अश्विनी वैष्णव ने बताया, वेटिंग लिस्ट खत्म करने कॉरिडोर की घोषणा अचानक से नहीं हुई। इसके लिए दो साल से काम चल रहा था। 18 मंत्रालयों, राज्यों, उद्यमियों से चर्चा के बाद प्लान बना।
अश्विनी वैष्णव ने बताया, कॉरिडोर बनने में 9 साल का समय लगेगा। 40,000 वंदेभारत के कोच बनाने में 5 साल लगेगा। इस तरह वेटिंग लिस्ट खत्म करने में 6-7 साल लग जाएगा। 2030-31 तक होगा।