एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडेय की 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है। महिलाओं के लिए यह कैंसर बेहद खतरनाक है। इसका इलाज भी काफी महंगा हो सकता है।
WHO की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर के 95% से ज्यादा केस ह्यूमन पेपिलोमा वायरस या HPV से होता है। यह दुनिया में महिलाओं में होने वाला चौथे तरह का आम कैंसर है।
1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 9 से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन मुफ्त में लगाए जाने का ऐलान किया है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कहना है कि वह सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए Cervavac नाम की वैक्सीन बनाएगा, जिसकी कीमत केवल 200 से 400 रुपए पर प्रति डोज होगी.।
अभी भारतीय मार्केट में सर्वाइकल का जो टीका यानी वैक्सीन उपलब्ध है, उसकी कीमत 2500 रुपए से लेकर 3000 रुपए प्रति डोज है।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 68.6 मिलियन महिलाओं पर सर्वाइकल कैंसर का खतरा है। 2023 में इस कैंसर से वहां 3 हजार महिलाओं की मौत हो गई थी।
पाकिस्तान में भी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन मिलती है। वहां GlaxoSmithKline के Cervarix vaccine की एक डोज की कीमत 5,000 पाकिस्तानी रुपए है।