Hindi

Titanic से 4 गुना बड़ा है दुनिया का सबसे बड़ा जहाज, देखें Inside Photo

Hindi

अपने पहले सफर पर निकला Icon of the Sea जहाज

दुनिया का सबसे बड़ा जहाज 'आइकॉन ऑफ द सी' अपने पहले सफर पर निकल चुका है। इस जहाज ने अमेरिका के मियामी पोर्ट से अपना पहला सफर शुरू किया है।

Image credits: Royal Carribean
Hindi

7 दिन में पूरा करेगा मियामी से फ्लोरिडा तक का सफर

रॉयल कैरेबियन ग्रुप का ये क्रूज बेहद बड़ा और आलीशान है। ये 7 दिन में अपना सफर पूरा करके फ्लोरिडा पहुंचेगा। 'आइकॉन ऑफ द सी' की क्षमता मशहूर जहाज टाइटैनिक से 4 गुना ज्यादा है।

Image credits: Royal Carribean
Hindi

Icon of the Sea में एक बार में 8000 यात्री कर सकते हैं सफर

Titanic जहाज की कुल क्षमता 2200 यात्रियों की थी, जबकि Icon of the Sea में एक ही बार में 8000 यात्री सफर कर सकते हैं।

Image credits: Royal Carribean
Hindi

31,350 हाथियों के बराबर वजनी है 'आइकॅन ऑफ द सी'

Icon of the Sea कितना बड़ा है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस क्रूज का वजन 2 लाख 50 हजार 800 टन है। यानी इसका वजन 31,350 हाथियों के बराबर है।

Image credits: Royal Carribean
Hindi

20 मंजिल ऊंचा, 1200 फीट लंबा है ये क्रूज

'आइकॉन ऑफ द सी' जहाज 20 मंजिला ऊंचा है। वहीं, इस क्रूज की लंबाई 1200 फीट है। जहाज में 5650 पैसेंजर और 2350 क्रू मेंबर सफर कर सकते हैं।

Image credits: Royal Carribean
Hindi

41 KM प्रति घंटा की रफ्तार से तैरता है ये जहाज

'आइकॉन ऑफ द सी'में 6 मल्टीफ्यूल इंजन लगे हैं, जो इसे 90,500 हॉर्सपावर का फोर्स देते हैं। इस जहाज की स्पीड 41 KM प्रति घंटा है।

Image credits: Royal Carribean
Hindi

Icon of the Sea में 7 स्विमिंग पूल

Icon of the Sea जहाज में 7 स्विमिंग पूल और 6 वॉटर स्लाइड मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि जहाज में दुनिया की सबसे बड़ी वॉटर स्लाइड लगाई गई है।

Image credits: Royal Carribean
Hindi

14 महीने में बनकर तैयार हुआ Icon of the Sea

'आइकॉन ऑफ द सी'जहाज को बनाने का काम अप्रैल, 2022 में शुरू हुआ था। वहीं, 22 जून, 2023 को इसका ट्रायल किया गया था। यानी जहाज को बनाने में 14 महीने का समय लगा।

Image credits: Royal Carribean
Hindi

Icon of the Sea जहाज में 40 रेस्टोरेंट

Icon of the Sea जहाज में करीब 40 रेस्टोरेंट हैं। क्रूज में 28 तरह के कैबिन हैं। शिप पर थीम पार्क और डाइनिंग जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

Image credits: Royal Carribean

2 दिन में 40% टूटा Paytm का शेयर, इन 10 स्टॉक्स में भी मचा हाहाकार

करोड़ों की मालकिन थी पूनम पांडेय, जानिए कहां से आता था पैसा

कहां जाकर थमेगी Paytm शेयरों में गिरावट? फाउंडर विजय शर्मा ने बताया

बजट में मोदी सरकार के 10 ऐलान, जिससे आपको होगा जबरदस्त फायदा