फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस इन दिनों चर्चा में बनी है। RBI ने पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडियरी पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ा एक्शन लिया है।
आरबीआई की कड़ी कार्रवाई के बाद पेटीएम के शेयर लुढ़क गए हैं। इस बीच पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अपने निवेशकों और कस्टमर्स को भरोसा दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजय शर्मा ने लिखा- 'सभी पेटीएम करने वालों के लिए यह ऐप 29 फरवरी के बाद भी सामान्य तरह से काम करता रहेगा। मैं सपोर्ट के लिए सभी को सैल्यूट करता हूं।'
पेटीएम फाउंडर ने कहा कि 'हर चुनौती का समाधान होता है। हम सभी नियमों के पालन के साथ देश और आपकी सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम पर भरोसा बनाए रखने के लिए शुक्रिया।'
विजय शेखर शर्मा ने कहा, 'पेमेंट के नए तरीकों और फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए 'पेटीएम करो' सबसे बड़ा चैंपियन बना रहेगा। हम भरोसा कायम रखेंगे।'
आरबीआई के एक्शन के दूसरे दिन भी पेटीएम के शेयरों में भारी बिकवाली जारी है। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी गिरा है। जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है।
आरबीआई ने पेटीएम पर एक्शन की जानकारी 31 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद दी। इसके बाद बजट वाले दिन जब बाजार खुला तो पेटीएम के शेयर पर लोअर सर्किट लगा और भारी गिरावट हुई।
आज शुक्रवार को भी बाजार खुलते ही पेटीएम शेयर के भाव पर 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। दो दिनों में पेटीएम का शेयर 40 प्रतिशत गिरकर एक साल के निचले स्तर 487.20 रु. पर आ गया।