मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से हुई है। उनकी उम्र महज 32 साल थी। भारत में बड़ी संख्या में महिलाएं इस कैंसर की चपेट में हैं।
WHO के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर दुनिया में महिलाओं में होने वाला चौथा आम कैंसर है। साल 2020 में इस कैंसर के 6,04,000 नए केस आए थे। जिसमें से 3,42,000 महिलाओं की मौत हुई थी।
अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि 9-14 साल की बच्चियों को इस बीमारी की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर को रोकने Cervavac नाम का टीका बनाएगा। सीईओ अदर पूनावाला ने बताया था कि वैक्सीन की कीमत मात्र 200-400 रु. प्रति डोज होगी।
भारत में अभी सर्वाइकल कैंसर की जो वैक्सीन मार्केट में उपलब्ध हैं, उनकी कीमत 2500 से लेकर 3300 रुपए प्रति डोज है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत में सर्वाइकल कैंसर दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर ब्रेस्ट कैंसर है। अलग-अलग अस्तपतालों में इस बीमारी के इलाज का खर्च अलग-अलग है।
भारत में अगर किसी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में सर्वाइकल कैंसर का इलाज कराया जाए तो लाखों का खर्च आएगा। वहीं, कई ट्रस्ट हॉस्पिटल और सरकारी अस्पताल में इसका इलाज काफी कम है।