Hindi

आपके पास भी आया KYC का मैसेज तो हो जाएं अलर्ट,गलती से भी न करें ये काम

Hindi

KYC अपडेशन के नाम पर ठग कर रहे ये काम

RBI ने कहा है कि KYC अपडेट करने के नाम पर स्कैमर्स पहले कस्टमर्स के पास फोन कॉल, SMS या ईमेल के जरिए मैसेज भेजते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

स्कैमर्स ग्राहकों को ऐसे फंसा रहे जाल में

इसके बाद कस्टमर्स की पर्सनल डिटेल्स और उनके बैंक अकाउंट की लॉगिन डिटेल्स मांगी जाती है। कई बार लिंक भेजकर अनऑथराइज्ड या अनवेरिफाइड ऐप को इंस्टॉल करने के लिए भी कहा जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

फॉलो न करने पर ठग देते हैं ऐसी-ऐसी धमकियां

अगर कोई कस्टमर स्कैमर्स की बताई चीजों को फॉलो नहीं करता तो उसके अकाउंट को ब्लॉक, फ्रीज या बंद करने की धमकी देकर दबाव बनाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

जानें कैसे हासिल कर लेते हैं अकाउंट का एक्सेस

कई बार कस्टमर अकाउंट बंद होने के डर से पर्सनल डिटेल्स या लॉगिन डिटेल्स शेयर कर देते हैं। इससे स्कैमर्स को आसानी से अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है और ग्राहक फ्रॉड का शिकार हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

साइबर ठगी होने पर तत्काल यहां करें शिकायत

RBI ने कहा है कि किसी भी तरह के सायबर फ्रॉड के लिए नेशनल सायबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in या सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल कर शिकायत करें।

Image credits: freepik
Hindi

RBI ने फ्रॉड से बचने के लिए बताए Do's and don'ts

इसके अलावा RBI ने KYC अपडेशन के नाम पर होनेवाले फ्रॉड से बचने के लिए कुछ do's और don'ts भी बताए हैं।

Image credits: freepik
Hindi

KYC अपडेशन से पहले अपने बैंक से करें संपर्क

RBI के मुताबिक, KYC अपडेशन के लिए किसी भी तरह के मैसेज, लिंक या ऐप को इंस्टॉल करने से पहले सीधे अपने बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क कर जानकारी लें।

Image credits: freepik
Hindi

ऑफिशियल वेबसाइट और सोर्स से ही लें बैंक का नंबर

अपने बैंक और वित्तीय संस्थान का कॉन्टैक्ट नंबर या कस्टमर केयर नंबर हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट और सोर्स के जरिए ही लें।

Image credits: freepik
Hindi

बैंक अकाउंट, पिन, पासवर्ड, ओटीपी किसी से न करें शेयर

किसी भी सूरत में बैंक अकाउंट के लॉगिन डिटेल्स, कार्ड की जानकारी, पिन, पासवर्ड, OTP किसी के साथ भी शेयर न करें।

Image credits: freepik
Hindi

KYC डॉक्यूमेंट्स किसी अनजान से शेयर न करें

KYC दस्तावेजों की कॉपी किसी अनजान शख्स या संगठनों के साथ शेयर न करें। साथ ही मोबाइल या ईमेल पर मिले किसी भी संदिग्ध या अनवेरिफाइड लिंक पर क्लिक न करें।

Image credits: freepik
Hindi

सीधे बैंक जाकर ही KYC अपडेट करने की कोशिश करें

कोशिश करें कि KYC अपडेट के लिए सीधे बैंक जाएं। वहां ऑथराइज्ड पर्सन से संपर्क कर KYC प्रॉसेस को पूरा करें।

Image credits: freepik

पाक में कितनी महंगी Cervical Cancer वैक्सीन, जिससे पूनम पांडेय की मौत

तलाक देने में अव्वल है ये देश, जानें टॉप-10 में कौन?

जिस बीमारी से हुई पूनम पांडेय की मौत, जानें उसका इलाज कितना महंगा

Titanic से 4 गुना बड़ा है दुनिया का सबसे बड़ा जहाज, देखें Inside Photo