ड्यूश बैंक ने निर्णय लिया है कि वह 3500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इस छंटनी के जरिए बैंक 2.5 बिलियन यूरो यानी 2.70 बिलियन डॉलर की सेविंग करेगा।
बैंक ने मार्केटिंग नेटवर्क, कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर अपडेट करके लागत को कम करने की तैयारी की जा रही है।
ड्यूश बैंक के परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं आई है। चार साल से बैंक प्रॉफिट में चल रहा है, लेकिन तुलनात्मक रूप से लाभ में कमी आई है।
ड्यूश बैंक ने पिछले साल 2023 में 4.2 बिलियन यूरो यानी 4.5 बिलियन डॉलर का प्रॉफिट कमाया था जो कि उसके पूर्व फाइनेंशियल ईयर के मुकाबले 16 फीसदी कम है।
ड्यूश बैंक ने 16 फीसदी के इस प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाने के लिए 3500 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है।
ड्यूश बैंक के अलावा कई दिग्गज टेक कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट,एमजॉन, गूगल, और सेल्सफोर्स कंपनी ने भी 2024 में कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है।
जबरदस्त कमाई वाला है सरकारी कंपनी का ये स्टॉक, बना देगा अमीर !
भारत रत्न से पहले पद्म विभूषण पा चुके हैं आडवाणी,जानें दोनों में अंतर
खाली समय में क्या करते हैं लाल कृष्ण आडवाणी, जिन्हें मिलेगा भारत रत्न
भारत रत्न पाकर सबसे बड़े VIP बन जाएंगे आडवाणी, मिलेंगी ये सुविधाएं