Hindi

6 बैंकों में हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC बैंक, जानिए क्या है पूरी डील

Hindi

किन-किन बैंकों में हिस्सेदारी खरीदेगी HDFC बैंक

RBI ने एचडीएफसी बैंक ग्रुप को इंडसइंड बैंक, यस बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9.50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है।

Image credits: Social media
Hindi

क्या है एचडीएफसी की डील

शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के मुताबिक, HDFC बैंक ग्रुप की एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और HDFC एर्गो इन बैंकों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करेगी।

Image credits: Social media
Hindi

क्या रद्द हो सकती है HDFC बैंक की डील

रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक ग्रुप को इसके लिए 1 साल तक का समय दिया है। अगर ग्रुप इस दौरान इन डील्स को पूरा नहीं कर पाता तो उसकी मंजूरी रद्द हो जाएगी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

RBI ने क्या रखी शर्त

रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी के सामने यह शर्त भी रखी है कि एचडीएफसी ग्रुप की हिस्सेदारी इंडसइंड बैंक में 9.5 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी।

Image credits: Wiki king
Hindi

ऐसी कंडीशन में दोबारा से लेनी पड़ेगी मंजूरी

RBI ने कहा कि अगर एचडीएफसी की कुल हिस्सेदारी इंडसइंड और यस बैंक में 5 फीसदी या उससे कम रही और उसे बाद में 9.5 फीसदी तक बढ़ाना चाहती है तो दोबारा से मंजूरी लेनी पड़ेगी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

किस नियम के तहत हो रही ये डील

केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी बैंक ग्रुप को इन सभी बैंकों में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी बैंकिंग अधिनियम 1949 के तहत दी है। इसमें फेमा, सेबी और दूसरे नियम भी लागू रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

इंडसइंड बैंक का शेयर होल्डिंग पैटर्न

रिपोर्ट के अनुसार, प्रमोटर इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड और इंडसइंड लिमिटेड की बैंक में 16.45%, म्युचूअल फंड की 15.63%, LIC की 7.04% और विदेशी निवेशकों की 38.24% है।

Image credits: Social Media
Hindi

यस बैंक का शेयर होल्डिंग पैटर्न

यस बैंक का 100 फीसदी हिस्सा पब्लिक के पास है। इसमें SBI के कंसोर्टियम के पास 37.23%, एलआईसी के पास 4.34%, ICICI बैंक के पास 3.43% और एक्सिस बैंक के पास 2.57%हिस्सेदारी है।

Image Credits: Fortune india