RBI ने एचडीएफसी बैंक ग्रुप को इंडसइंड बैंक, यस बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9.50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है।
शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के मुताबिक, HDFC बैंक ग्रुप की एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और HDFC एर्गो इन बैंकों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करेगी।
रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक ग्रुप को इसके लिए 1 साल तक का समय दिया है। अगर ग्रुप इस दौरान इन डील्स को पूरा नहीं कर पाता तो उसकी मंजूरी रद्द हो जाएगी।
रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी के सामने यह शर्त भी रखी है कि एचडीएफसी ग्रुप की हिस्सेदारी इंडसइंड बैंक में 9.5 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी।
RBI ने कहा कि अगर एचडीएफसी की कुल हिस्सेदारी इंडसइंड और यस बैंक में 5 फीसदी या उससे कम रही और उसे बाद में 9.5 फीसदी तक बढ़ाना चाहती है तो दोबारा से मंजूरी लेनी पड़ेगी।
केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी बैंक ग्रुप को इन सभी बैंकों में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी बैंकिंग अधिनियम 1949 के तहत दी है। इसमें फेमा, सेबी और दूसरे नियम भी लागू रहेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रमोटर इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड और इंडसइंड लिमिटेड की बैंक में 16.45%, म्युचूअल फंड की 15.63%, LIC की 7.04% और विदेशी निवेशकों की 38.24% है।
यस बैंक का 100 फीसदी हिस्सा पब्लिक के पास है। इसमें SBI के कंसोर्टियम के पास 37.23%, एलआईसी के पास 4.34%, ICICI बैंक के पास 3.43% और एक्सिस बैंक के पास 2.57%हिस्सेदारी है।