Hindi

Valentine Day मनाने जा रहे तो गलती से भी न जाना इन 5 देश, वरना...

Hindi

14 फरवरी वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे का पूरी दुनिया के लवर्स इंतजार करते हैं। 14 फरवरी को ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली जाती है। कई लोग इस दिन घूमने फॉरेन भी जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इन देशों में न मनाएं वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइंस डे पर कई कपल विदेश घूमने जाते हैं. विदेश ट्रिप पर वे खूब एंजॉय करते हैं लेकिन कई ऐसे देश हं, जहां वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना बैन है। वहां ऐसा करने पर सजा मिल सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

सऊदी अरब

सऊदी अरब में वैलेंटाइंस डे नहीं मनाया जाता। पहले इससे जुड़े गिफ्ट्स भी नहीं दिखाई देते थे। हालांकि, कुछ सालों से थोड़ी ढील मिली है लेकिन फिर भी खुलकर इस दिन को नहीं मनाते हैं।

Image credits: X- Freepik
Hindi

मलेशिया

2005 में मलेशिया ने फैसला किया कि देश में वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाएगा। इसके लिए फतवा जारी किया गया। इस दिन को नैतिक पतन माना जाता है। ऐसा करते पाए जाने पर जेल हो सकती है।

Image credits: our own
Hindi

उज्बेकिस्तान

साल 2012 तक इस्लामिक देश उज्बेकिस्तान में वैलेंटाइंस डे मनाया जाता था लेकिन फिर वहां के शिक्षा मंत्रालय ने इस पर पाबंदी लगा दी। इस दिन नायक बाबर का जन्मदिन मनाने पर जोर दिया गया।

Image credits: our own
Hindi

ईरान

ईरान में 2010 में वैलेंटाइंस डे पर पाबंदी लगा दी गई थी। इसे नैतिक पतन वाला सेलिब्रेशन और पश्चिमी सभ्यता को बढ़ाने वाला बताया गया। वैलेंटाइंस से जुड़ा कोई सामान यहां नहीं मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

पाकिस्तान

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में वैलेंटाइन डे बैन है। इसे इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ माना जाता है। 2018 में एक याचिका के बाद कोर्ट ने वैलेंटाइन डे पर रोक लगाई, जिसका विरोध हुआ था।

Image credits: Getty

Paytm पर एक्शन से इन कंपनियों की मौज, काट रहीं जबरदस्त मुनाफा !

सोने के दाम में आज मामूली गिरावट, जानें 7 फरवरी का गोल्ड रेट

'खरीदें घर मुफ्त में पाएं बीवी', जानें कौन और कहां दे रहा ये अनोखा ऑफर

Tata की ये कंपनी अकेले दे रही Ambani को टक्कर, जानें कितना हुआ M-कैप