Hindi

इस बार भी कम नहीं होगी लोन की EMI? सामने आ रही ये वजह

Hindi

RBI मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग

भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग मंगलवार से चल रही है। 8 फरवरी, 2024 को आरबीआई गवर्नर द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

क्या इस बार बदलेगा रेपो रेट

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई लगातार 6वीं बार रेपो रेट फ्रीज रखने का फैसला कर सकता है। महंगाई दर 4 फीसदी पर लाने के लिए रेपो रेट 1 साल से 6.5 फीसदी पर होल्ड है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिरी बार कब बदला था रेपो रेट

केंद्रीय रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 8 फरवरी, 2023 को रेपो दर को 25 बेसिस प्वाइंट (BPS) बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया था। मतलब इस बार भी EMI कम होने की उम्मीद न के बराबर है।

Image credits: Getty
Hindi

लिक्विडिटी का हो सकता है ऐलान

अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है RBI बैंकिंग सिस्टम में टाइट लिक्विडिटी को देखते हुए कुछ लिक्विडिटी की घोषणा कर सकती है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में लोन, डिपॉजिट का अंतर 3.6 लाख करोड़ है।

Image credits: Getty
Hindi

रेपो रेट नहीं बदलने पर क्या होगा

RBI रेपो दर को 6.5% पर छोड़नेके साथ, रेपो दर से जुड़ी सभी बाहरी बेंचमार्क उधार दरें (EBLR) नहीं बढ़ेंगी। ऐसे में कर्जदारों को राहत मिलेगी, क्योंकि उनकी EMI नहीं बढ़ेगी।

Image credits: Getty
Hindi

लेंडर्स बढ़ा सकते हैं ब्याज दरें

रिजर्व बैंक के रेपे रेट होल्ड रखने पर लेंडर्स कस्टमर्स के लोन पर ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं, जो फंड-बेस्ड उधार दर (MCLR) की मार्जिनल कॉस्ट से जुड़े हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रेपो रेट में बीपीएस का इजाफा

मई 2022 और फरवरी 2023 तक रेपो रेट में 250 BPS इजाफे का ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। पॉलिसी रेपो रेट में 250 BPS की बढ़ोतरी के बदले बैंकों ने EBLR में समान मैग्नीट्यूटी का इजाफा किया है।

Image credits: Freepik

सैलरी के बदले मिलती थी लहसुन, जानें कहां का है ये दिलचस्प किस्सा

2 दिन में ही 22% उछला Yes Bank का शेयर, क्या सही होगा अभी दांव लगाना?

Rose Day: टाटा-बिड़ला ही खरीद पाएंगे ये गुलाब, कीमत में आ जाए 2600 CAR

Valentine Day मनाने जा रहे तो गलती से भी न जाना इन 5 देश, वरना...