Business News

2 दिन में ही 22% उछला Yes Bank का शेयर, क्या सही होगा अभी दांव लगाना?

Image credits: Fortune India

2 दिन में रॉकेट बना Yes Bank का स्टॉक

पिछले दो दिनों से Yes Bank के शेयर में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। 2 कारोबारी सत्र में यस बैंक के स्टॉक में 22% से ज्यादा का उछाल आ चुका है।

Image credits: Social media

12.20% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा यस बैंक का शेयर

ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि क्या अभी इस शेयर पर दांव लगाना ठीक रहेगा। फिलहाल यस बैंक का स्टॉक 12.20% की तेजी के साथ 28.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Social media

7 फरवरी को Yes Bank के शेयर ने बनाया नया हाइएस्ट लेवल

यस बैंक का शेयर बुधवार 7 फरवरी को 1,071,649,773 वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा है। शेयर ने 28.70 रुपए का नया हाइएस्ट लेवल भी बना लिया।

Image credits: freepik

कुछ महीनों में 35 रुपए तक जा सकता है Yes Bank का स्टॉक

बाजार के जानकारों का कहना है कि यस बैंक के स्टॉक में अभी आनेवाले समय में और तेजी आ सकती है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में यस बैंक का शेयर 35 रुपए तक जा सकता है।

Image credits: freepik

लांगटर्म में 45 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है Yes Bank

वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि लांगटर्म में Yes Bank का स्टॉक 45 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है।

Image credits: freepik

पिछले एक साल में 14 से 28 रुपए तक पहुंचा Yes Bank

Yes Bank का शेयर पिछले एक साल में शेयर 14 रुपए से 28 रुपए तक पहुंच गया है। यस बैंक के शेयर में पिछले कुछ महीनों में अच्छी तेजी देखी गई है।

Image credits: Getty

पिछली तिमाही में Yes Bank को हुआ 231 करोड़ का मुनाफा

4 महीने में Yes Bank का शेयर 90% तक उछल चुका है। दिसंबर, 2023 की तिमाही में यस बैंक को 231 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में ये मुनाफा 51 CR था।

Image credits: Getty

जानें Yes Bank के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह

वैसे, Yes Bank के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह RBI का वो फैसला है, जिसमें उसने HDFC बैंक को यस बैंक में खरीदारी बढ़ाकर 9.50% करने की मंजूरी दे दी है।

Image credits: Getty