भारत के 2 सबसे दिग्गज बिजनेसमैन एक बार फिर अमीरों के 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं। लिस्ट में गौतम अडानी मुकेश अंबानी से बस एक कदम दूर हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी जहां दुनिया के 11वें सबसे धनी शख्स हैं, वहीं उनसे ठीक पीछे गौतम अडानी 12वें नंबर पर हैं।
मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 108 बिलियन डॉलर है। इस साल अब तक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 11.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
वहीं, गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 101 बिलियन डॉलर है। इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 16.4 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
अंबानी और अडानी की कुल संपत्ति में अब सिर्फ 7 बिलियन डॉलर का ही फासला रह गया है। बता दें कि एक समय गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए थे।
हालांकि, बाद में हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अचानक अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर तेजी से गिरे। इसकी बदौलत अडानी अमीरों की लिस्ट में 27वें नंबर तक फिसल गए थे।
हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के अलावा अमेरिका से राहत मिलने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में एक बार फिर तेजी लौटी, जिसकी बदौलत वे दुनिया के 11वें अमीर शख्स बन गए हैं।
दुनिया के टॉप-3 अमीर लोगों में एलन मस्क (205 बिलियन डॉलर), जेफ बेजोस (196 बिलियन डॉलर) और बर्नार्ड अर्नाल्ट (186 बिलियन डॉलर) का नाम शामिल है।