Business News

म्‍यूचुअल फंड में निवेश पर भी मिलता है लोन, जानें कैसे और कितना

Image credits: Getty

म्‍यूचुअल फंड निवेश पर लोन

कई बार अचानक से पैसों की जरूरत पड़ने पर निवेशक अपनी इक्विटी म्यूचुअल फंड यूनिट बेच देते हैं, लेकिन अपनी यूनिट्स बेचने की बजाए अगर उस पर लोन ले तो फायदे का सौदा होता है।

Image credits: Getty

म्‍यूचुअल फंड लोन के क्या फायदे हैं

इस लोन के दो फायदे हैं। पहला- अपनी यूनिट्स रिडीम नहीं करना पड़ता, जिससे निवेश पर रिटर्न मिलता रहता है। दूसरा- कम ब्‍याज पर जल्दी पैसा मिल जाता है, जिससे इमरजेंसी फंड आ जाता है।

Image credits: freepik

म्यूचुअल फंड पर कितना लोन मिलता है

एक्सपर्ट्स भी म्‍यूचुअल फंड लोन को खराब नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि इक्विटी फंड यूनिट्स की कुल वैल्‍यू का 50 प्रतिशत तक और डेट फंड में 80 फीसदी तक लोन मिल सकता है।

Image credits: Getty

किस म्यूचुअल फंड पर लोन नहीं लेना चाहिए

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इक्विटी फंड पर लोन लेने में कोई बुराई नहीं है लेकिन डेट फंड पर लोन लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इस पर लिए गए लोन का ब्‍याज रिटर्न से ज्‍यादा होता है।

Image credits: Freepik

म्यूचुअल फंड पर लोन का अमाउंट और समय

म्यूचुअल फंड के बदले अगर लोन लेने हैं तो इसकी अवधि 12 महीने यानी एक साल होती है। इससे कम से कम 10,000 और अधिकतम 1 करोड़ रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

Image credits: Freepik

म्यूचुअल फंड पर लोन की ब्याज दर

म्यूचुअल फंड पर लोन की ब्याज दर क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय होती है। आमतौर पर इस लोन की ब्याज दर 9 से 10 फीसदी होती है।

Image credits: Getty

म्यूचुअल फंड लोन से कितना महंगा पर्सनल-गोल्ड लोन

बैंकबाजार डॉट. कॉम के मुताबिक, पर्सनल लोन HDFC बैंक में 10.5 से 21% तक, ICICI बैंक 10.50 से 16%, एक्सिस बैंक 10.49 से 22% सालाना। गोल्ड लोन की ब्याज दर 10% से शुरू होती है।

Image credits: Freepik

म्‍यूचुअल फंड लोन के नुकसान

इस लोन का सबसे बड़ा नुकसान है कि शेयर बाजार में गिरावट टॉप-अप लाना होगा। लेंडर उतना पैसा जमा करने को कहते हैं जितनी फंड में गिरावट हुई है। इसलिए मार्केट की स्थिति देखकर ही लोन लें।

Image credits: Getty