आजकल डिजिटल पेमेंट से भले ही लोग अपने वॉलेट में ज्यादा कैश नहीं रखते हैं लेकिन उसमें कई जरूरी कार्ड्स और डॉक्यूमेंट्स रखते हैं, जिनके गुम या खोने पर परेशानी बढ़ जाती है।
वॉलेट में पड़े डॉक्यूमेंट्स से ठगी भी हो सकती है, इसलिए उन्हें सुरक्षित रखने के लिए इंश्योरेंस करवा सकते हैं। वॉलेट इंश्योरेंस प्लान आपको बड़े नुकसान से बचा सकता है।
वॉलेट इंश्योरेंस में कई फायदे मिलते हैं। इसमें वॉलेट खो जाने पर आप टेंशन फ्री रह सकते हैं। कई बडे़ बैंक वॉलेट प्रोटेक्शन के लिए इंश्योरेंस यानी बीमा देते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक का वन असिस्ट प्लान आपको वॉलेट के इंश्योरेंस से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही प्लान में उपलब्ध करवाता है।
आईसीआईसीआई बैंक के वन असिस्ट प्लान में लाइसेंस, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, किसी भी की आईडी और फ्लाइट टिकट का इंश्योरेंस मिलता है।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इस प्लान में इमरजेंसी होटल असिस्टेंस, कैश असिस्टेंस, फ्री पैन कार्ड-ड्राइविंग लाइसेंस रिप्लेसमेंट,ट्रैवल असिस्टेंस जैसी कई सेवाएं मिलती हैं।
वॉलेट खोने के बाद एक कॉल कर अपने सारे कार्ड्स ब्लॉक कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर चौबीसों घंटे काम करती है। इस प्लान के साथ बैंक कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी देता है।
ICICI वन असिस्ट के 3 प्लान हैं। जिसमें अलग-अलग सर्विसेज मिलती हैं। इनका चार्ज 1599, 1899 और 2199 रुपए है। ज्यादा जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर ले सकते हैं।