Hindi

Budget 2024 : कहां-कहां से पैसा जुटाती है सरकार, किस तरह करती है खर्च

Hindi

मोदी सरकार का इनकम सोर्स

अंतरिम बजट 2024 के अनुसार, मोदी सरकार कुल जमा 59.9 लाख करोड़ रुपए है। सरकार खर्च में से 63% टैक्स और 28% कर्ज से जुटाएगी। अब देखना होगा कि 2024 फुल बजट कितना बड़ा होगा।

Image credits: X
Hindi

केंद्र सरकार की टैक्स से कितनी कमाई

इनकम टैक्स (19%), GST (18%), कॉर्पोरेशन टैक्स (17%), एक्साइज ड्यूटी (5%), कस्टम ड्यूटी (4%), अन्य टैक्स (0.2%), अन्य गैर कर टैक्स (4%), ब्यजा और लाभांश (3%) कमाई होती है

Image credits: freepik
Hindi

केंद्र सरकार कहां से कितना कर्ज लेती है

केंद्र सरकार को बैंकों, विदेश और अन्य जगहों से मिलने वाला कुल कर्ज 16.85 लाख करोड़ रुपए है, जो 28 फीसदी है।

Image credits: X
Hindi

कर्ज-टैक्स के अलावा सरकार कहां से पैसा जुटाती है

कर्ज के अलावा केंद्र सरकार सरकारी एसेट्स बेचकर, कर्ज की वसूली और बाकी जगहों से 0.76 लाख करोड़ रुपए जुटाती है, जो 1 परसेंट है।

Image credits: freepik
Hindi

सरकार के पास कुल जमा कितना है

केंद्र सरकार के पास कुल जमा में कुल रेवेन्यू रीसेट्स 42.31 लाख करोड़, कुल कैपिटल रीसेट्स 17.64 लाख करोड़ रुपए है, जो 59.95 लाख करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

सरकार पैसा कहां-कहां देती है

राज्यों को 12.20 लाख करोड़, कर्ज का ब्याज चुकाने 11.90 लाख करोड़, केंद्र की योजनाओं के लिए 10.85 लाख करोड़, राज्य की योजनाओं में 5.02 लाख करोड़, बाकी पेंशन, वेतन अन्य में खर्च।

Image credits: Freepik
Hindi

मोदी सरकार ने अब तक कितना कर्ज लिया

कांग्रेस सरकार ने 2005 से 2013 तक 9 साल में कुल कर्ज करीब 17 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर करीब 50 लाख करोड़ हो गया था, जो मोदी सरकार में बढ़कर 111 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट- ये पूरा लेखा-जोखा 1 फरवरी, 2024 को पेश अंतरिम बजट के हिसाब से है।

Image Credits: X