Hindi

हर 1 शेयर पर 194 रुपए डिविडेंड, जानें कौन सी कंपनी दे रही तगड़ा लाभांश

Hindi

MRF शेयरधारकों को दे रही तगड़ा Dividend

टायर बनाने वाली कंपनी MRF अपने शेयरधारकों को तगड़ा डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है।

Image credits: freepik
Hindi

हर एक शेयर पर मिलेगा 194 रुपए का डिविडेंड

MRF अपने शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर 194 रुपए का तगड़ा डिविडेंड दे रही है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें क्या है MRF के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

MRF ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई तय की है। यानी इस तारीख तक जिसके पास भी कंपनी के शेयर होंगे, उसे डिविडेंड मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

2000 से डिविडेंट देती आ रही MRF

बता दें कि MRF ने पहली बार साल 2000 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने हर एक शेयर पर 3 रुपए लाभांश बांटा था।

Image credits: freepik
Hindi

जुलाई 2023 में कंपनी ने दिया था 169 रुपए का डिविडेंड

इससे पहले कंपनी ने 20 जुलाई 2023 को 169 रुपए, 17 नवंबर 2023 को 3 रुपए और 21 फरवरी 2024 को भी 3 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

Image credits: depositphotos
Hindi

MRF के एक शेयर की कीमत 1.28 लाख रुपए

MRF कंपनी का स्टॉक भारत का सबसे महंगा शेयर है। इसके 1 शेयर की कीमत 1.28 लाख रुपए है। यानी इस कंपनी के एक शेयर वाला भी लखपति है।

Image credits: freepik
Hindi

MRF के शेयर का 52 वीक हाई 1,51,445 रुपए

MRF के शेयर का 52 वीक हाई 1,51,445 रुपए जबकि 52 वीक लो लेवल 98,280 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

कितना है MRF का मार्केट कैप

MRF कंपनी का मार्केट कैप 54,339 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। मतलब ये स्टॉक अभी तक एक बार भी स्प्लिट नहीं हुआ है।

Image credits: Getty

Budget वीक में आ रहे ये 7 IPO, ताबड़तोड़ कमाई के लिए तैयार रखें पैसा

640 Cr का घर, महंगी याट..Ambani के बेटे-बहू को किसने क्या दिया Gift

मुकेश Ambani ने लगवाए समधन की जय के नारे, कहा- शैला भाभी की जय

Budget 2024: मिडिल क्लास और किसानों को बजट में मिल सकते हैं ये 7 तोहफे