Hindi

मुकेश Ambani ने लगवाए समधन की जय के नारे, कहा- शैला भाभी की जय

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के वीडियो हो रहे वायरल

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न अब खत्म हो चुका है, लेकिन फंक्शन से जुड़ी फोटो और मजेदार वीडियो अब भी वायरल हो रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

समधन की स्पीच सुन मुकेश अंबानी ने दिया मजेदार रिएक्शन

अनंत-राधिका के रिसेप्शन से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी अपनी छोटी समधन की स्पीच सुनकर मजेदार रिएक्शन देते दिख रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रिसेप्शन में स्टेज पर साथ दिखी अंबानी-मर्चेंट फैमिली

दरसअल, रिसेप्शन में अंबानी और मर्चेंट फैमिली एक साथ स्टेज पर आई और सभी ने मीडिया और दूसरे लोगों को एक-एक कर धन्यवाद दिया।

Image credits: @varindertchawla instagram
Hindi

थैंक्स स्पीच के दौरान इमोशनल दिखीं अंबानी की समधन शैला

इस दौरान शैला मर्चेंट कहती हैं- आप सभी हमारे परिवार की तरह हैं। आप लोग वर-वधू को आशीवार्द देकर और खाना खाकर ही जाना।

Image credits: Instagram
Hindi

मुकेश अंबानी ने समधन को लगाया गले

शैला मर्चेंट की स्पीच के बाद नीता अंबानी उन्हें गले लगा कर हौसला देती हैं। इस दौरान मुकेश अंबानी माइक पर नारा लगाते हुए कहते हैं- वैरी गुड, शैला भाभी की जय!

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी परिवार के साथ मर्चेंट फैमिली की बॉन्डिंग को पसंद कर रहे लाेग

अंबानी परिवार के साथ मर्चेंट फैमिली की इस इमोशनल बॉन्डिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि बेटी-दामाद के रिसेप्शन में शैला मर्चेंट बेहद खूबसूरत लगीं। 

Image credits: instagram
Hindi

12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे अनंत-राधिका

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को 7 फेरे लिए। शादी की रस्में और पहले से शुरू हो गई थीं, जो 15 जुलाई तक चलीं, जिनमें हल्दी-मेहंदी, सगीत, ममेरू, मोसलू, रिसेप्शन आदि हुआ।  

Image credits: Social media

Budget 2024: मिडिल क्लास और किसानों को बजट में मिल सकते हैं ये 7 तोहफे

सस्ता गोल्ड लोन लेना है? फटाफट चेक करें 10 बैंकों की ब्याज दर

फैमिली का एक-एक मेंबर बचा सकता है इनकम टैक्स, ITR भरने से पहले जानिए

₹378 पर पहुंचा 1 रुपए वाला पेनी स्टॉक, चार साल में 19000% की तेजी