Hindi

₹378 पर पहुंचा 1 रुपए वाला पेनी स्टॉक, चार साल में 19000% की तेजी

Hindi

झावेरी क्रेडिट्स और कैपिटल शेयर

पेनी स्टॉक झावेरी क्रेडिट्स और कैपिटल (Jhaveri Credits and Capital) ने कुछ सालों में ही निवेशकों को मालामाल बना दिया है। शुक्रवार को शेयर 351 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

Jhaveri Credits and Capital Share Return

जुलाई, 2020 में इस शेयर की कीमत 1.96 रुपए था। चार साल में शेयर ने 19,000 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। जुलाई, 2021 में शेयर 5.38 रुपए से 6,926% ऊपर चढ़ गया।

Image credits: Freepik
Hindi

झावेरी क्रेडिट्स और कैपिटल शेयर 1 साल का रिटर्न

एक साल के अंदर Jhaveri Credits and Capital शेयर 310% से ज्यादा बढ़ा है। इस साल 2024 में अब तक शेयर को नुकसान हुआ है। हालांकि, लगातार मुनाफा जारी है।

Image credits: Getty
Hindi

झावेरी क्रेडिट्स और कैपिटल शेयर साल 2024 में

इस साल जून में इस स्टॉक में करीब 4%, मई में 2.6 प्रतिशत, अप्रैल में 23 परसेंट और मार्च में 5% से ज्यादा गिरा। फरवरी में शेयर 21% और जनवरी में 47% की तेजी आई।

Image credits: Getty
Hindi

झावेरी क्रेडिट्स और कैपिटल स्टॉक का मुनाफा

2 मार्च, 2024 को शेयर 527.30 रुपए के रिकॉर्ड हाई से 30 परसेंट से ज्यादा चढ़ गया है। यह स्टॉक जुलाई 24, में 2023 के 90.70 रुपए के 52 वीक लो से 305 परसेंट ऊपर उछला है।

Image credits: freepik
Hindi

झावेरी क्रेडिट्स और कैपिटल को नोटिस

यह शेयर मौजूदा समय में ESM स्टेज 1 के तहत है। 10 जुलाई को बाजार नियामक सेबी से कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जिससे शेयर में कुछ हलचल देखने को मिल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

झावेरी क्रेडिट्स और कैपिटल कहां की कंपनी

झावेरी क्रेडिट्स एंड कैपिटल लिमिटेड वडोदरा की कंपनी है, जो साल 1993 से देश में कमोडिटी ब्रोकिंग कारोबार में एक्टिव है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik