किसान सम्मान निधि योजना में सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपए तीन किस्त में देती है। माना जा रहा है कि बजट में ये रकम बढ़ाकर 8,000 रुपए सालाना कर सकती है।
80C के तहत EPF, PPF, NSC, NPS, इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर अभी 1.5 लाख तक की छूट है। इसे बढ़ाकर 2 से 3 लाख रुपए किया जा सकता है।
बजट में इस बार स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल ओल्ड और न्यू दोनों टैक्स रिजीम पर 50,000 की छूट मिलती है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है।
80D के तहत अभी पति-पत्नी और बच्चों के हेल्थ इंश्योरेंस के लिए सालाना 25 हजार रुपए तक के प्रीमियम पर ही टैक्स छूट मिलती है। इसे बढ़ाकर दोगुना यानी 50 हजार रुपए किया जा सकता है।
ओल्ड और न्यू रिजीम में बेसिक टैक्स छूट लिमिट बढ़ सकती है। अभी ओल्ड में ये 2.50 लाख और न्यू रिजीम में 3 लाख है। माना जा रहा है कि दोनों में ही इसे बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है।
न्यू टैक्स रिजीम में 6 स्लैब हैं। ऐसे में टैक्सपेयर्स की डिमांड है कि इन्हें कम करना चाहिए। जनता पर टैक्स बोझ कम करने के लिए सरकार इस बजट में इसमें बदलाव कर सकती है।
अटल पेंशन योजना के तहत फिलहाल पेंशन की रकम 5,000 रुपए तक है। बजट में इसे बढ़ाकर दोगुना यानी 10,000 रुपए किया जा सकता है।