Hindi

640 Cr का घर, महंगी याट..Ambani के बेटे-बहू को किसने क्या दिया Gift

Hindi

1- दुबई के पाम जुमेराह में प्राइवेट मेंशन

कीमत - 640 करोड़ रुपए
अनंत के पापा-मम्मी मुकेश और नीता अंबानी ने बेटे को दुबई के मशहूर पाम जुमेराह बीच में आलीशान मेंशन गिफ्ट किया। ये 3000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

2- बेंटले कॉन्टिनेंटल GTC स्पीड कार

कीमत - 5.42 करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका को मुकेश अंबानी ने Bentley Continental GTC Speed Car भी गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 5.42 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

3- बुगाटी

कीमत - 11.50 करोड़
वायरल इंस्टाग्राम वीडियो के मुताबिक, अमेजॉन के CEO जेफ बेजोस ने अनंत राधिका को 11.50 करोड़ की Bugatti कार गिफ्ट की है।

Image credits: instagram
Hindi

4- यॉट और डायमंड रिंग

कुल कीमत - 189 करोड़ रुपए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका को माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स ने 9 करोड़ की डायमंड रिंग और 180 करोड़ की प्राइवेट Yacht गिफ्ट की है।

Image credits: instagram
Hindi

5- लैम्बोर्गिनी

कीमत - 3 करोड़ रुपए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका को WWE स्टार जॉन सीना ने लैम्बोर्गिनी कार गिफ्ट की है।

Image credits: instagram
Hindi

6- लग्जरी अपार्टमेंट

कीमत - 40 करोड़
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने अनंत-राधिका अंबानी को फ्रांस में एक लग्जीरियस अपार्टमेंट गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

7- एमरल्ड नेकपीस

कीमत - 30 करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन फैमिली ने अनंत-राधिका को एक Emrald नेकपीस गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

8- रोल्स रॉयस कार

कीमत - 20 करोड़ रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर-दीपिका ने अनंत-राधिका को एक कस्टमाइज्ड रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

9- मर्सडीज कार

कीमत - 9 करोड़
रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने अनंत-राधिका को एक मर्सडीज कार तोहफे में दी है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

10- गोल्ड पेन

कीमत - 60 लाख रुपए
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने अनंत-राधिका को एक गोल्ड पेन भेंट किया है। सोने से बने इस पेन की कीमत करीब 60 लाख रुपए है।

Image credits: Facebook@V S Devanshi

मुकेश Ambani ने लगवाए समधन की जय के नारे, कहा- शैला भाभी की जय

Budget 2024: मिडिल क्लास और किसानों को बजट में मिल सकते हैं ये 7 तोहफे

सस्ता गोल्ड लोन लेना है? फटाफट चेक करें 10 बैंकों की ब्याज दर

फैमिली का एक-एक मेंबर बचा सकता है इनकम टैक्स, ITR भरने से पहले जानिए