Hindi

NEET-UP पुलिस परीक्षा ही नहीं..देश का बजट भी हो चुका Leak, जानें कब

Hindi

मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट

मोदी सरकार 3.0 का पहला फुल बजट 23 जुलाई, 2024 को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार लोकसभा में बजट पेश कर नया रिकॉर्ड बनाएंगी।

Image credits: X
Hindi

निर्मला सीतारमण के नाम रिकॉर्ड

23 जुलाई को लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री होंगी। उनसे पहले मोरारजी देसाई लगातार 6 बजट पेश कर चुके हैं।

Image credits: X
Hindi

लीक हो चुका है देश का बजट

इन दिनों देशभर में पेपर लीक चर्चा में हैं। NEET ही नहीं UP पुलिस जैसी सरकारी परीक्षाएं लीक होने के बाद रद्द कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं की तरह ही एक बार देश का बजट भी लीक हो चुका है

Image credits: FREEPIK
Hindi

देश का बजट कब लीक हुआ था

साल 1950 में भारत के वित्त मंत्री जॉन मथाई थे। बजट पेश करने तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। तभी अचानक से बजट लीक होने की खबर आई और बवाल मच गया। जॉन मथाई को इस्तीफा देना पड़ा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बजट छपने की जगह बदली गई

बजट लीक होने के बाद इसके छपने की परंपरा बदली गई। उस साल तक बजट राष्‍ट्रपति भवन में ही छपता था लेकिन इसके बाद इसकी छपाई नई दिल्ली के मिंटो रोड शिफ्ट कर दी गई।

Image credits: Freepik
Hindi

अब कहां छपता है देश का बजट

साल 1980 में यूनियन बजट छपने की जगह एक बार फिर बदल दी गई। अब देश का बजट नॉर्थ ब्‍लॉक के बेसमेंट में छपता है।

Image credits: freepik
Hindi

बजट पेश होने तक मंत्रालय में ही रहते हैं कर्मचारी

बजट लीक होने के बाद से काफी एहतियात बरती जाती है। अब हलवा सेरेमनी के बाद बजट प्रिंट होने से लेकर पेश होने तक प्रिंटिंग में शामिल सभी अधिकारी-सपोर्ट स्टॉफ मंत्रालय में बंद रहते हैं।

Image credits: X
Hindi

फैमिली से नहीं मिलते, फोन नहीं चला सकते

मंत्रालय में बंद रहने के दौरान अधिकारी और सपोर्टिंग स्टॉफ अपना फोन नहीं चला सकते हैं। बजट पेश होने तक अपनी फैमिली से नहीं मिल सकते हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है।

Image credits: X
Hindi

अब बजट लीक करना आसान नहीं

अब बजट में सबकुछ हाईटेक हो गया है। बजट के ब्रीफकेस को लाल बस्ते में बदला गया है। बजट भी अब कागज नहीं मेड इन इंडिया टैबलेट से पढ़ा जाता है।

Image Credits: X Twitter