FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे 7 बैंक, मिल सकता है बंपर रिटर्न
Hindi

FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे 7 बैंक, मिल सकता है बंपर रिटर्न

Unity Small Finance Bank
Hindi

Unity Small Finance Bank

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 6 महीने से 201 दिनों तक की एफडी पर 9.25% और 1001 दिनों की एफडी पर 9.50% का ब्याज दे रही है। 11 अगस्त 2023 से प्रभावी।

Image credits: Getty
North East Small Finance Bank
Hindi

North East Small Finance Bank

सीनियर सिटीजन को नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 555 दिनों और 1111 दिनों की एफडी पर 9.25% का ब्याज दे रही है। ये दरें 6 जून, 2023 से मिल रही हैं।

Image credits: Getty
Fincare Small Finance Bank
Hindi

Fincare Small Finance Bank

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 750 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9.11 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 26 जुलाई 2023 से ब्याज दर प्रभावी है।

Image credits: Getty
Hindi

Equitas Small Finance Bank

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 444 दिनों के लिए एफडी पर 9% ब्याज दे रहा है। 21 अगस्त 2023 से ये दर मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

ESAF Small Finance Bank

2-3 साल से कम तक की एफडी पर ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 9% का ब्याज दे रहा है। ये दर 14 अप्रैल 2023 से लागू है।

Image credits: Freepik
Hindi

Jana Small Finance Bank

सीनियर सिटीजन को जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 1095 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 का ब्याज दे रही है। 15 अगस्त 2023 से दरें प्रभावी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 2-3 साल की एफडी पर 9% से ज्यादा का ब्याज दे रही है। 7 अगस्त 2023 से ये दरें प्रभावी हैं।

Image credits: Freepik

Jio ने बंद किया अपना सस्ता रिचार्ज, अब मिनिमम इतने का प्लान

बढ़ गई सोने की चमक,जानें 25 अगस्त को आपके शहर में कितना महंगा हुआ Gold

Chandrayaan 3 की सफलता के बाद ये 10 शेयर करा सकते हैं मालामाल

फेस्टिव सीजन से पहले लगाएं सोने पर दांव, हो जाएंगे मालामाल !