Hindi

EMI न चुका पाने पर अगर बैंक उठा ले जाए कार, करें ये काम

Hindi

कार की EMI न देने पर क्या होगा

किसी फाइनेंशियल प्रॉब्लम के चलते कार लोन की EMI नहीं चुका पाएं तो बैंक सख्त कदम उठा सकता है। गाड़ी रिकवर की जा सकती है। ऐसे में अपने अधिकार यूज करें।

Image credits: Freepik
Hindi

EMI वसूलने क्या-क्या करता है बैंक

पहली बार कार लोन की EMI न चुकाने पर बैंक पैसे वसूलने गाड़ी कब्जे में लेता है। EMI बाउंस होने पर रिमाइंडर कॉल्स भेजे जाते हैं, पेनॉल्टी का ऑप्शन देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कार लोन की EMI दूसरी बार न चुकाने पर क्या होगा

दूसरी बार लगातार EMI मिस करने पर बैंक से लेटर आता है। कॉल्स आते हैं। बैंक एजेंट घर आकर संपर्क कर सकते हैं। लोन डॉक्यूमेंट में गारंटर से संपर्क कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कब कार उठा ले जाती हैं बैंक

लगातार कार लोन की 3 EMI न चुकाने पर बैंक आपके केस को NPA में काउंट करता है। कार की रिकवरी की जाती है। एजेंट कागजी कार्रवाई के बाद कार उठा ले जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या कार रिकवरी के बाद बैंक कोई मौका देता है

गाड़ी रिकवरी के बाद बैंक आपको एक महीने का वक्त देता है। इस दौरान आप 4 महीनों की EMI, पेनाल्टी और गाड़ी की पार्किंग का चार्ज चुकाकर वापस पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कार रिकवरी होने पर आपके क्या अधिकार हैं

लोन न चुकाने पर कोई भी बैंक रिकवरी एजेंट जबरदस्ती कार नहीं ले जा सकता, बुरा बर्ताव नहीं कर सकता है। उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

आपकी फाइनेंशियल हालत नहीं बता सकता बैंक

जिसके ना पर कार लोन है या एग्रीमेंट में गारंटर के अलावा बैंक किसी भी व्यक्ति को आपकी फाइनेंशियल कंडीशन की जानकारी नहीं दे सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

लोन चुकाने बैंक से मांग सकते हैं एक्ट्रा समय

अगर आप कार लोन की EMI नहीं चुका पा रहे तो बैंक से संपर्क कर अफनी फाइनेंशियल कंडीशन बता सकते हैं, अतिरिक्त समय मांग सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या बैंक लोन चुकाने का अतिरिक्त समय देता है

यह बैंक का अधिकार है कि वह आपको लोन चुकाने का अतिरिक्त समय देगा या नहीं। अगर एक्स्ट्रा टाइम मिलता है तो ज्यादा ब्याज और पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है।

Image credits: Freepik

ITR फाइल करने में हो गई गलती और कम आया रिफंड, जानें क्या करें?

रहने के लिए सबसे बेहतरीन हैं ये 10 शहर, जानें किस देश के सबसे ज्यादा

सोने में गिरावट, जानें 25 जुलाई को 10 शहरों में क्या रहे Gold के दाम

रहने के लिहाज से दुनिया के 10 सबसे खराब शहर, पाकिस्तान की ये City भी