Hindi

कितना कमाकर कोई फिल्म होती है सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर?

Hindi

फिल्म में पैसा कौन लगाता है

फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी प्रोड्यूसर की होती है। कास्टिंग, प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन का खर्च प्रोड्यूसर की उठाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कोई फिल्म थियेटर में कैसे आती है

फिल्म बनने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर उसे बाजार तक ले जाता है। डिस्ट्रीब्यूटर्स ही फिल्म को थियेटर और ओटीटी तक पहुंचाने का काम करते हैं। उसकी मार्केटिंग करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म को रोक सकता है

फिल्मों की स्क्रीनिंग राइट्स डिस्ट्रीब्यूटर न खरीदें तो फिल्म बनने के बाद भी कई सालों तक पर्दे पर नहीं आती। इसलिए अब प्रोडक्शन हाउस खुद फिल्में डिस्ट्रीब्यूट कर रहे।

Image credits: Freepik
Hindi

कितना कमाकर कोई फिल्म हिट होती है

फिल्म का हिट होना उसके बजट पर निर्भर करता है। 20 करोड़ कमाने वाली फिल्म हिट हो सकती है, 150 करोड़ कमाकर भी फ्लॉप हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

फिल्म बजट में क्या-क्या शामिल होता है

किसी फिल्म का बजट उसका सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है। इसमें सिर्फ फिल्म बनाने का खर्च ही नहीं बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर और मार्केटिंग का खर्च भी जुड़ता है।

Image credits: c
Hindi

फिल्म का बजट उदाहरण से समझिए

मान लीजिए एक फिल्म पर प्रोड्यूसर ने 50 करोड़ खर्च किए। डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म 65 करोड़ में खरीदा। मार्केटिंग में 10 करोड़ खर्च हुए तो कुल लागत 75 करोड़ हो गई।

Image credits: Freepik
Hindi

कोई फिल्म कब फ्लॉप हो जाती है

सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स बेचकर, थियेटर मालिकों को कमाई का हिस्सा देकर अगर डिस्ट्रीब्यूट को कुल कॉस्ट से कम पैसे मिले तो फिल्म फ्लॉप मानी जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

फिल्म हिट या सुपरहिट कब होती है

अनुमान के अनुसार, कुल लागत से थोड़ा ज्यादा कमाने पर एवरेज बिजनेस, 20-25 करोड़ अधिक कमाने पर हिट, 40-50 करोड़ ज्यादा कमाई पर सुपरहिट होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

कितना कमाकर ब्लॉकबस्टर होती है फिल्म

जब कोई फिल्म कुल कॉस्ट का करीब दोगुना कारोबार कर लेती है तब ब्लॉकबस्टर और तीन गुना के आसपास का बिजनेस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर माना जाता है।

Image credits: Freepik

कौन है देश की सबसे धनी महिला, इतनी नेटवर्थ-जानें इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

दिल्ली से लखनऊ तक सस्ता हुआ सोना, जानें 29 जुलाई आपके शहर का भाव

आईआईटी-आईआईएम नहीं गए, फिर भी चला रहे कई बड़ी कंपनियां

सरहद पार इश्क: 10 पाकिस्तानी, जो भारतीयों को दे बैठे दिल