Hindi

विजयशेखऱ शर्मा ने शुरू की थी पेटीएम

विजयशेखऱ शर्मा एक इंडियन बिजनेस मैन हैं जिन्होंने पेटीएम को बाजार में उतारा। आज की डेट में बड़ी संख्या में लोग पेटीमए का प्रयोग कर रही हो।  

Hindi

बिना आईटी, एमबीए रितेश अग्रवाल ने खड़ी की कंपनी

ओडिशा के  रहने वाले रितेश अग्रवाल ने 17 साल की उम्र में खड़ी की कंपनी। आईटी, एमबीए की पढ़ाई करने के बजाए OYOO ROOMS कंपनी स्टार्ट की। ओयो लो कॉस्ट होटल नेटवर्क का बड़ा ग्रुप है।

Image credits: social media
Hindi

अमित अग्रवाल का अग्नि बाजार

अग्निबाजार के सीईओ और को-फाउंडर अमित अग्रवाल ने 2016 में एग्रीकल्चर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनी शुरू की। वह एग्रीकल्चरल इंडस्ट्री को बिजनेस इंडस्ट्री में बदलना चाहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आशीश हेमराजनी का बुक माई शो

मुंबई के रहने वाले आशीश हेमराजनी मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। आज बुक माई शो की फेसेलिटी हर कोई उठा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

शशांक ने प्रैक्टो टेक्नोलॉजी से लोगों को दी घर बैठे सुविधा

शशांक एनडी ने प्रैक्टो टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए होने वाली भागदौड़ से राहत दी है। अपने साधी के साथ मिलर उन्होंने यह काम शुरू कियाा। 

Image credits: shashank practo technologise
Hindi

CRED के सीईओ कुनाल का अमेजिंग अप्रोच

क्रेड स्टार्ट करने से पहले बिजनेस मैन कुनाल शाह ने फ्रीचार्ज  कंपनी शुरू की थी। आज क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान प्लेटफॉर्म CRED ऐप लोगों को सुविधा दे रहा। 

Image Credits: social media