विजयशेखऱ शर्मा एक इंडियन बिजनेस मैन हैं जिन्होंने पेटीएम को बाजार में उतारा। आज की डेट में बड़ी संख्या में लोग पेटीमए का प्रयोग कर रही हो।
ओडिशा के रहने वाले रितेश अग्रवाल ने 17 साल की उम्र में खड़ी की कंपनी। आईटी, एमबीए की पढ़ाई करने के बजाए OYOO ROOMS कंपनी स्टार्ट की। ओयो लो कॉस्ट होटल नेटवर्क का बड़ा ग्रुप है।
अग्निबाजार के सीईओ और को-फाउंडर अमित अग्रवाल ने 2016 में एग्रीकल्चर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनी शुरू की। वह एग्रीकल्चरल इंडस्ट्री को बिजनेस इंडस्ट्री में बदलना चाहते हैं।
मुंबई के रहने वाले आशीश हेमराजनी मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। आज बुक माई शो की फेसेलिटी हर कोई उठा रहा है।
शशांक एनडी ने प्रैक्टो टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए होने वाली भागदौड़ से राहत दी है। अपने साधी के साथ मिलर उन्होंने यह काम शुरू कियाा।
क्रेड स्टार्ट करने से पहले बिजनेस मैन कुनाल शाह ने फ्रीचार्ज कंपनी शुरू की थी। आज क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान प्लेटफॉर्म CRED ऐप लोगों को सुविधा दे रहा।